‘लक्ष्मी’ से अलग पहचान ज़रूरी थी: ऐश्वर्या खरे ने बताया कारण!

‘भाग्य लक्ष्मी’ शो में लक्ष्मी के किरदार से घर-घर में मशहूर हुई टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या खरे अब एक नए रूरल रिएलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ में हिस्सा ले रही हैं। आईएएनएस से बात करते हुए उन्होंने खुलासा किया कि वह आखिर क्यों शो में जा रही हैं और उन्हें इस शो में क्या खास लगा। … Continue reading ‘लक्ष्मी’ से अलग पहचान ज़रूरी थी: ऐश्वर्या खरे ने बताया कारण!