उन्होंने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा कि हवाई सफर सबसे सुरक्षित है. हालांकि, किस्मत में मौत लिखी होगी तो आप सड़क दुर्घटना में भी मर सकते हैं|इसलिए हवाई सफर न करने की सलाह नहीं दी जाती है| .
गोयल ने एयर इंडिया के प्लेन से जुड़ी सुरक्षा पर कहा, “दुनिया की ऐसी शायद ही ऐसी कोई एयरलाइन होगी जिसका क्रैश न हुआ हो| एयर इंडिया के प्लेन में 6 बैटरी जनरेटर्स की सुविधा मौजूद थी, जो कि इंजन के फेल होने की स्थिति में काम आते| यह कहना पूरी तरह से गलत होगा कि कोई स्पेसिफिक एयरलाइन सुरक्षित है|”
उन्होंने कहा कि यहां यह भी समझने की जरूरत है कि जब भी एयरप्लेन टेक ऑफ करता है तो इसके हर एक पूर्जे की जांच होती है| इस केस में पायलट एरर की संभावना भी नहीं बनती क्योंकि बोर्ड करने से पहले हर पायलट का मेडिकल चेकअप होता है| प्लेन उड़ना शुरू हो गया था, यानी इंजन को लेकर किसी तरह की परेशानी नहीं थी| टेकऑफ के बाद क्या हुआ, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है| जांच के बाद ही सारी जानकारियां सामने आने की उम्मीद है|
गोयल ने बताया कि ब्लैक बॉक्स मिल चुका है और जांच चल रही है| उन्होंने कहा, “विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय की जांच टीम पहुंच चुकी है| यूके से भी एविएशन सेफ्टी एक्सपर्ट्स आ रहे हैं| अमेरिका से बोइंग के लोग पहुंच चुके हैं| हमें उम्मीद है कि एनालिसिस के बाद ही घटना के कारणों का पता लग पाएगा |
गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी ने सिपाहियों को नियुक्ति पत्र सौंपे!
