‘हमें अपमानित किया गया’, अफगान शरणार्थियों ने सुनाई पीड़ा!

पाकिस्तान ने अफगान शरणार्थियों की डिपोर्टेशन की तीसरी फेज तेज कर दी है। खासकर सिंध और पंजाब के बाद अब खैबर पख्तूनख्वा में यह प्रक्रिया शुरू हो गई है। अफगान शरणार्थियों ने बताया कि वे ‘अपमानित’ महसूस कर रहे थे और पाकिस्तानी अधिकारियों ने उनसे दस्तावेज बनाने के नाम पर राशि की मांग भी की। … Continue reading ‘हमें अपमानित किया गया’, अफगान शरणार्थियों ने सुनाई पीड़ा!