पुणे एनडीए में 149वें बैच की पासिंग आउट परेड संपन्न रही!

महाराष्ट्र के पुणे स्थित नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) में 149वें बैच की पासिंग आउट परेड (पीओपी) का आयोजन किया गया। सेना, वायुसेना और नौसेना से जुड़े कैडेट अब अपने-अपने सेवा अकादमियों की ओर प्रस्थान करेंगे। इस समारोह में नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी उपस्थित रहे। पासिंग आउट परेड में सटीक ड्रिल, आकर्षक मार्च-पास्ट और … Continue reading पुणे एनडीए में 149वें बैच की पासिंग आउट परेड संपन्न रही!