कोर्ट का बड़ा फैसला: धनंजय मुंडे को देना होगा पत्नी करुणा मुंडे को गुजारा भत्ता!

​​राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे की पत्नी करुणा मुंडे ने धनंजय मुंडे पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया था। उनके आरोपों को अब बांद्रा की फैमिली कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है​| उन्होंने कहा, मैंने 15 लाख प्रति माह गुजारा भत्ता दिलाने की मांग की थी​, … Continue reading कोर्ट का बड़ा फैसला: धनंजय मुंडे को देना होगा पत्नी करुणा मुंडे को गुजारा भत्ता!