JNU की पूर्व छात्रा शेहला राशिद ने इजरायल-हमास जंग पर कही ये बात   

पूर्व की घटनाओं को देखते हुए मुझे एहसास हो रहा है कि भारतीय होने के नाते हम बहुत  भाग्यशाली हैं।

JNU की पूर्व छात्रा शेहला राशिद ने इजरायल-हमास जंग पर कही ये बात   

जवाहर लाल नेहरू (जेएनयू) की पूर्व छात्रा शेहला राशिद ने इजरायल हमास के बीच जारी जंग पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय सेना की जमकर तारीफ़ की है। उन्होंने कहा है कि मध्य और पूर्व की घटनाओं को देखते हुए मुझे एहसास  हो रहा है कि भारतीय होने के नाते हम कितने भाग्यशाली हैं। राशिद ने हाल ही में कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने पर मोदी सरकार की तारीफ़ की थी। उन्होंने कहा कि मानवाधिकार के मामले में काफी सुधार हुआ है।

उन्होंने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि भारतीय सेना और सुरक्षा बलों ने हमारी सुरक्षा के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया है। कश्मीर में शांति के लिए जहां उचित हों वहां श्रेय दें। उन्होंने अपने ट्वीट को पीएमओ, केंद्रीय गृह मंत्रालय, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और भारतीय सेना को टैंग किया है।

बता दें कि शेहला राशिद उस समय सुर्ख़ियों में आई जब 2016 में जब कन्हैया कुमार और उम्र खालिद के साथ उनका भी नाम देश विरोधी गतिविधियों में आया था। उस समय जेएनयू में भारत विरोधी नारे लगाए गए थे। इसके अलावा उन्होंने 2019 में भारतीय सेना पर  घरों तोड़फोड़ और कश्मीर में भय पैदा करने का आरोप लगाते हुए एक ट्वीट किया था। इस ट्ववीट को लेकर शेहला राशिद केस दर्ज किया गया था। इसके अलावा उन्होंने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की जिसे बाद में उन्होंने पूर्व आईएएस शाह फैसल के साथ वापस ले लिया था। हालांकि शाह फैसल ने सरकारी सेवा से अलग होने के बाद अपनी राजनीति पार्टी बना ली।

शेहला राशिद ने याचिका वापस लेते हुए मोदी सरकार की कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने की तारीफ़ की थी। तब उन्होंने कहा था कि कितना भी असुविधा क्यों न हो, लेकिन मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर प्रशासन के साथ मिलकर मानवाधिकर के मामलों में सुधार किया है।  सरकार के इस निर्णय से  लोगों का जीवन बचाने में काफी मदद मिली है।

 

ये भी पढ़ें         

 

इजरायल से दूसरा विमान लौटा, 235 लोगों की स्वदेश वापसी         

नेतन्याहू की हमास को सीधी चेतावनी, ”दुश्मन से लड़ने के लिए हम अपनी पूरी ताकत लगाएंगे”​!

एक देश की खुफिया एजेंसी ने की हत्या, लतीफ की मौत पर बौखलाया पाक 

Exit mobile version