Mahakumbh:​ कढ़ी-पकौड़ी के साथ नागा सन्यासी काशी होंगे रवाना!, ​त्रिजटा स्नान ​तक रुकेंगे वैष्णव सन्यासी!

तीसरे स्नान के बाद से नागा संन्यासियों ने अपना समान एकत्र करना शुरू कर दिया। निरंजनी, महानिर्वाणी एवं जूना अखाड़े के बाहरी पटरी पर पिछले 22 दिनों से धूनी रमाए नागा संन्यासी अपना सामान समेटने लगे। ​प्रयागराज महाकुंभ में अंतिम अमृत स्नान पूरा होने के साथ ही अखाड़ों में अब विदाई का दौर आरंभ हो … Continue reading Mahakumbh:​ कढ़ी-पकौड़ी के साथ नागा सन्यासी काशी होंगे रवाना!, ​त्रिजटा स्नान ​तक रुकेंगे वैष्णव सन्यासी!