28 C
Mumbai
Wednesday, December 10, 2025
होमदेश दुनियाएनडीए 2025 में 225 सीटें जीतने के लक्ष्य के साथ मैदान में...

एनडीए 2025 में 225 सीटें जीतने के लक्ष्य के साथ मैदान में है : अजय आलोक! 

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मुकेश सहनी की एनडीए में कोई जगह नहीं है। एनडीए ने सभी 243 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।

Google News Follow

Related

भाजपा के प्रवक्ता अजय आलोक ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि एनडीए 2025 में 225 सीटें जीतने के लक्ष्य के साथ मैदान में है।

उन्होंने कहा कि भाजपा और एनडीए 18 राज्यों में सत्ता में हैं और वहां हमारे मुख्यमंत्री हैं। हम किसी भी चुनाव को आसान नहीं मानते। बिहार में हम पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे।

अजय आलोक ने तंज कसते हुए कहा कि महागठबंधन की तरफ से सीट बंटवारे की कोई सूची तक नहीं आई है। हमारे गठबंधन की सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी सूची जारी कर दी है, लेकिन महागठबंधन में सिर्फ ‘लठबंधन’ और कंफ्यूजन है। उनका विपक्ष नेस्तनाबूद हो चुका है। वे एक-दूसरे को केकड़ों और कौवों की तरह नोंच रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कल्चर रहा है कि वह अपने दलित अध्यक्षों की पिटाई करती है। यह उनकी पुरानी आदत है।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मुकेश सहनी की एनडीए में कोई जगह नहीं है। एनडीए ने सभी 243 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।

बता दें कि बिहार में दो चरण में चुनाव के लिए मतदान कराए जाएंगे। पहले चरण की सीटों के लिए 17 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है। जहां एक तरफ एनडीए ने सीट शेयरिंग का फॉर्मूला घोषित कर दिया है। वहीं, महागठबंधन में अभी भी खींचतान जारी है।

महागठबंधन में शामिल राजनीतिक दलों की ओर से सीट शेयरिंग का फॉर्मूला जल्द सुलझाने की बात तो कही जा रही है। लेकिन, इससे जनता में भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है।

वहीं, दूसरी तरफ भाजपा, जदयू, लोजपा (रामविलास) अन्य एनडीए के साथ चुनाव लड़ रही पार्टियों ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है।

भाजपा का दावा है कि बिहार की जनता एक बार फिर एनडीए को सेवा करने का अवसर देगी।

यह भी पढ़ें-

धमनियों में रक्त प्रवाह रुकने से जीवन जोखिम में, सावधानी अपनाएं !

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,701फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें