पाकिस्तान का काम भीख मांगना, सिंधु जल पर मोदी नहीं दिखाएंगे रहम!

भाजपा विधायक सीपी सिंह ने गुरुवार को सिंधु जल संधि पर पाकिस्तान की ओर से भारत से लगाई जा रही गुहार पर कहा कि पाकिस्तान का काम भीख मांगना है और वह फिर घुटने के बल भारत के सामने गिड़गिड़ा रहा है। लेकिन, पीएम मोदी के नेतृत्व में यह भारत उस पर रहम नहीं करेगा। … Continue reading पाकिस्तान का काम भीख मांगना, सिंधु जल पर मोदी नहीं दिखाएंगे रहम!