सिडनी: बीएपीएस ने वैश्विक मंच पर रची सनातन धर्म की गौरवगाथा, छाया होली का उल्लास!

सिडनी के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में शनिवार को हजारों लोग एकत्र हुए और होली के उत्सव का अभिन्न अंग ‘फूलडोल महोत्सव’ हर्षोल्लास के साथ मनाया। यह आयोजन केम्प्स क्रीक में हाल ही में खुले बीएपीएस श्री स्वामीनारायण हिंदू मंदिर और सांस्कृतिक परिसर में आयोजित किया गया। इसमें सिडनी के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के साथ-साथ अमेरिका, … Continue reading सिडनी: बीएपीएस ने वैश्विक मंच पर रची सनातन धर्म की गौरवगाथा, छाया होली का उल्लास!