UP: सीएम योगी ने दिया निर्देश, जिले के सभी देवालयों पर श्रीरामचरितमानस के अखंड पाठ से गुंजायमान ​हो प्रदेश​!

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चैत्र रामनवमी के मंगलमयी उपलक्ष्य में सभी जनपदों में 24 घंटे का श्रीरामचरिमानस का अखंड पाठ कराने के निर्देश दिए हैं।​ उन्होंने कहा है कि 5 अप्रैल दोपहर से प्रारंभ अखंड मानस पाठ की पूर्णाहुति 6 अप्रैल को श्रीरामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे श्रीरामजन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला … Continue reading UP: सीएम योगी ने दिया निर्देश, जिले के सभी देवालयों पर श्रीरामचरितमानस के अखंड पाठ से गुंजायमान ​हो प्रदेश​!