23 C
Mumbai
Saturday, January 3, 2026
होमदेश दुनियाराहुल गांधी पर ललन सिंह का तंज, बोले फोटो से नेता नहीं...

राहुल गांधी पर ललन सिंह का तंज, बोले फोटो से नेता नहीं बनते!

दलित बस्ती में बैठकर फोटो सोशल मीडिया में डालने से कोई जननेता नहीं बनता है। उन्होंने कहा जो कोई काम नहीं करता है, वही अपनी पीठ थपथपाता है।

Google News Follow

Related

केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि जननेता कर्म से बना जाता है। उन्होंने कहा कि दलित बस्ती में बैठकर फोटो सोशल मीडिया में डालने से कोई जननेता नहीं बनता है। उन्होंने कहा जो कोई काम नहीं करता है, वही अपनी पीठ थपथपाता है।

कैमूर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि जिसमें जननेता बनने का गुण है ही नहीं, वह कहां से जननेता बन जाएगा। उन्होंने पीएम मोदी की दो दिवसीय बिहार यात्रा को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री ने पहलगाम की घटना के बाद बिहार की धरती से ही दुनिया को यह संदेश दिया था कि भारत की धरती आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगी। भारत आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा।

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार प्रधानमंत्री मोदी बिहार की धरती पर आ रहे हैं। 30 मई को प्रधानमंत्री विक्रमगंज में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और बिहार को कई सौगात भी देंगे।

कैमूर में एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक में पहुंचे केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि पहले के भारत और अभी के भारत में बहुत अंतर है, 2014 से पहले भारत ताकतवर देशों के आगे घुटने टेक देता था, लेकिन अब भारत के आगे दूसरे देश घुटने टेकते हैं। यह नया भारत है।

उन्होंने बिहार की स्थिति की चर्चा करते हुए कहा कि 2005 के पहले बिहार में न सड़क थी, न बिजली थी। शाम में लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे। अपहरण का उद्योग चलता था, 2005 में जब एनडीए की सरकार बनी और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने, तब बिहार विकास की राह पर आगे बढ़ा। महिलाओं को आरक्षण दिया गया।

यह भी पढ़ें-

जमीन कब्जे के केस में फंसे जीतू पटवारी के भाई, FIR दर्ज!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,524फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
286,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें