बिहार की राजनीति में बयानबाज़ी का पारा एक बार फिर चढ़ता दिख रहा है। राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा जेडीयू और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर टिप्पणी के बाद अब डिप्टी सीएम और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने करारा पलटवार किया है। तेजस्वी के बयान ‘अब जेडीयू में टिकट भी अमित शाह ही बांटेंगे’ पर प्रतिक्रिया देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि कुछ लोगों को इस बात से तकलीफ हो रही है कि एक अति पिछड़े समाज का बेटा देश का प्रधानमंत्री बन गया है।
सम्राट चौधरी ने कहा, “तेजस्वी यादव हर दिन प्रधानमंत्री को गाली देते हैं। उन्हें मैंने दीवार फिल्म की याद दिलाई है, जिसमें अमिताभ बच्चन के हाथ पर लिखा था ‘मेरा बाप चोर है।’ अब बिहार में भी लिखना पड़ेगा- ‘मेरा बाप चारा चोर है।’ बिहार की जनता अब लोकतंत्र स्थापित करेगी और यहां राज या राजकुमार को राजा बनने नहीं देगी। मैं आज इस बात की गारंटी देता हूं कि लालू का बेटा सत्ता में नहीं बैठेगा।”
तेजस्वी यादव की आलोचना करते हुए सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना ‘सोने का शेर’ से की और कहा, “हमारे पूर्वजों ने भारत को सोने की चिड़िया बनाया था जिसे अंग्रेजों और मुगलों ने लूटा। लेकिन पीएम मोदी का सपना है कि भारत अब ‘मेक इन इंडिया’ के तहत सोने का शेर बने, जो पूरी दुनिया में दहाड़े।”
दरअसल, तेजस्वी यादव ने जेडीयू में केंद्रीय नेतृत्व के हस्तक्षेप पर सवाल उठाते हुए कहा था कि अब इस पार्टी में टिकट भी अमित शाह ही बांटेंगे। इसके साथ ही उन्होंने वृद्धा और दिव्यांग पेंशन बढ़ाने के फैसले को लेकर सरकार को घेरा था। उन्होंने कहा कि यह फैसला उनकी ही नीतियों और दबाव का नतीजा है, जिसे अब एनडीए सरकार अपनी उपलब्धि के रूप में प्रचारित कर रही है।
यह भी पढ़ें:
कारगिल में शौर्य की दौड़: उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ‘सरहद शौर्यथॉन’ को दी हरी झंडी
“तमाशाई न बनें अखिलेश और तेजस्वी, ईरान का खुलकर समर्थन करें”
‘उमराव जान’ के कॉस्ट्यूम में रचा-बसा था इतिहास : मुजफ्फर अली!
रूस निर्मित युद्धपोत ‘तमाल’ भारतीय नौसेना में शामिल, समुद्री सुरक्षा को मजबूती!



