महाराष्ट्र के रायगड जिले के रेवदांडा तट के पास रविवार रात एक संदिग्ध बोट देखे जाने के बाद पूरे तटीय क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। यह नाव भारतीय नौसेना की रडार पर दिखाई दी थी और माना जा रहा है कि यह संभवत: एक पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव हो सकती है। नाव रेवदांडा के कोर्लई तट से लगभग दो नॉटिकल माइल दूर देखी गई थी। अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है कि यह नाव किसकी है और इसका उद्देश्य क्या है। लेकिन अधिकारियों का कहना है कि नाव की पहचान तभी हो सकेगी जब उसे इंटरसेप्ट कर लिया जाएगा।
राज्य पुलिस, नौसेना, कोस्ट गार्ड, क्यूआरटी (Quick Response Team) और बीडीडीएस (Bomb Detection and Disposal Squad) की टीमें रविवार देर रात से ही इलाके में तलाशी अभियान चला रही हैं। रायगड की पुलिस अधीक्षक अंचल दलाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने खुद नाव तक पहुंचने की कोशिश की, लेकिन तेज बारिश और हवाओं के कारण उन्हें वापिस लौटना पड़ा।
एक अधिकारी ने बताया कि, “मौसम की खराबी के चलते तलाशी अभियान प्रभावित हुआ है, लेकिन हमारी टीमें अलर्ट पर हैं।” भारतीय नौसेना के रडार पर दिखाई देने वाली इस नाव को लेकर शुरुआती जानकारी में कहा गया है कि यह पाकिस्तान की मछली पकड़ने वाली नाव हो सकती है। अधिकारियों का मानना है कि जब तक नाव को रोका और जांचा नहीं जाता, तब तक किसी निष्कर्ष पर पहुंचना मुश्किल होगा।
गौरतलब है कि 26/11 मुंबई हमलों के बाद से महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाती है। ऐसे में किसी भी संदिग्ध नाव या गतिविधि को नजरअंदाज नहीं किया जाता।
सुरक्षा एजेंसियों ने महाराष्ट्र के तटीय गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है। मछुआरों और स्थानीय निवासियों को निर्देश दिया गया है कि यदि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि को देखें या महसूस करें, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस या संबंधित सुरक्षा बलों को दें। नौसेना और तटरक्षक बल ने भी इलाके में अपनी गश्त तेज कर दी है और अब ड्रोन और रडार की मदद से समुद्री गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है, ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते टाला जा सके।
फिलहाल तलाशी अभियान जारी है और अधिकारियों को उम्मीद है कि जल्द ही नाव को रोका जा सकेगा और उसकी हकीकत सामने आ पाएगी।
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तानी ‘जासूस’ ज्योति मल्होत्रा को केरल सरकार ने दिया था पर्यटन का निमंत्रण !
ट्रम्प के ‘Train Wreck’ तंज पर एलन मस्क का करारा जवाब: बोले, ‘Truth Social क्या होता है?’



