नई दिल्ली। एनएसजी के पूर्व प्रमुख और मुंबई में 26/11 को हुई आतंकी हमले में मोर्चा वाले जेके दत्त का कोरोना से निधन हो गया। वे 72 वर्ष के थे। दत्त गुड़गांव के एक अस्पताल में भर्ती थे। बता दें कि जेके दत्त ने 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले के दौरान ‘ऑपरेशन ब्लैक टॉरनेडो’ का नेतृत्व किया था।
समाचार एजेंसी पीटीआई से उनके परिवार के एक सदस्य ने बताया कि “दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर गंभीर हार्ट अटैक के चलते उनका निधन हो गया।” 1971 बैच के बंगाल कैडर के आईपीएस अधिकारी ज्योति कृष्ण दत्त 2006 से 2009 तक नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) के प्रमुख रहे थे। वह केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई के भी संयुक्त निदेशक रहे थे।
26 नवंबर 2008 को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादियों ने समुद्री मार्ग से मुंबई में प्रवेश किया और मुंबई में कई स्थानों पर हमला कर देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई के साथ ही पूरे देश को झकझोर दिया था। मुंबई में हुए आतंकी हमले में 162 लोग मारे गए थे और 300 लोग घायल हुए थे। इस पूरे ऑपरेशन में अजमल कसाब नाम का एक आतंकी ही जिंदा पकड़ में आया था जिसे 2012 में फांसी दी गई थी।आतंकियों ने ताज होटल घुस गए थे ,जिसके बाद एनएसजी कमांडो की कार्रवाई के बाद उन्हें मार गिराया था।