झारखंड के बोकारो जिले के गोमिया थाना क्षेत्र के बिरहोरडेरा के घने जंगलों में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ की कोबरा-209 बटालियन के एक जवान ने देश के लिए बलिदान दिया, वहीं दो नक्सलियों को मार गिराया गया है। पुलिस ने दोनों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। एक नक्सली वर्दी में था, जबकि दूसरा सिविल ड्रेस में।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, नक्सलियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार तड़के सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। सुबह करीब 6 बजे जंगल में आमना-सामना होते ही दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई। जवाबी कार्रवाई में दो नक्सलियों को ढेर कर दिया गया। मौके से एक एके-47 राइफल भी बरामद हुई है। मारे गए नक्सलियों की पहचान अभी नहीं हो सकी है।
मुठभेड़ में घायल कोबरा जवान को तत्काल चिकित्सा सुविधा दिलाने की कोशिश की गई, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी शहादत हो गई। पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है, ताकि अन्य छिपे नक्सलियों को पकड़ा जा सके या उनका सफाया किया जा सके।
झारखंड पुलिस ने वर्ष 2025 को राज्य को नक्सलमुक्त करने का लक्ष्य घोषित किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस वर्ष अब तक 16 नक्सली मारे जा चुके हैं, जबकि 10 ने आत्मसमर्पण किया है। इसके मुकाबले वर्ष 2024 में कुल 244 नक्सली गिरफ्तार किए गए थे, 9 मुठभेड़ों में मारे गए, और 24 ने आत्मसमर्पण किया था। आत्मसमर्पण करने वालों में 4 जोनल कमांडर, 1 सब जनरल कमांडर और 3 एरिया कमांडर शामिल थे — यह दर्शाता है कि संगठन के शीर्ष नेतृत्व में भी दरारें पड़ रही हैं और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सरकार की पकड़ मजबूत हो रही है।
बोकारो की यह मुठभेड़ झारखंड सरकार और सुरक्षा बलों के उस दृढ़ संकल्प का हिस्सा है, जिसके तहत राज्य को नक्सल हिंसा से पूरी तरह मुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि, इस लड़ाई में एक बहादुर जवान की शहादत देश को यह याद दिलाती है कि हर सफलता की कीमत चुकानी पड़ती है। सुरक्षा बलों की मुस्तैदी और निरंतर ऑपरेशनों से संकेत मिलता है कि नक्सल नेटवर्क अब कमजोर हो रहा है और जल्द ही झारखंड को पूरी तरह शांतिपूर्ण राज्य घोषित किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें:
“पहलगाम हमलें के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाना हमारा लक्ष्य”:- SCO में एस जयशंकर की सख्ती !
अब न्यूक्लियर, बायोलॉजिकल और रेडियोलॉजिकल खतरों से लड़ने को तैयार भारतीय नौसेना!
निमिषा प्रिया की फांसी अंतिम क्षणों में टली, भारत के ग्रैंड मुफ्ती की अपील का असर!



