23 C
Mumbai
Sunday, January 18, 2026
होमन्यूज़ अपडेटMaharashtra:3 जून की बजाय 10 जून से शुरू होंगे मेडिकल एग्जाम

Maharashtra:3 जून की बजाय 10 जून से शुरू होंगे मेडिकल एग्जाम

Google News Follow

Related

मुंबई। महाराष्ट्र में आगामी 3 जून से शुरू होने वाली मेडिकल की परीक्षाएं अब 10 जून से शुरू होंगी और 30 जून तक चलेगी। राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री अमित देशमुख ने बुधवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय में C की परीक्षा आयोजित करने के संबंध में बैठक हुई। देशमुख ने बताया कि मेडिकल की एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस, बीपीटीएच, बीओटीएच और बीएससी नर्सिंग डिग्री परीक्षाओं के प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष की परीक्षाएं 10 जून से शुरू होंगी। डिग्री परीक्षा के अलावा मॉडन मिड लेवल सर्विस प्रोवायडर कोर्स, सर्टिफिकेट कोर्स इन फर्माकॉलॉजी की परीक्षा भी उक्त तारीख से शुरू होगी।

वहीं स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि महाराष्ट्र में प्रति दिन कोरोना संक्रमण ग्रोथ रेट घट कर 0.5 प्रतिशत तक आ चुका है. कोरोना संक्रमण ग्रोथ रेट के लिहाज से महाराष्ट्र 34 वें नंबर पर है. प्रतिदिन 2.5 लाख टेस्टिंग बरकरार है. अब तक 2 करोड़ 2 लाख लोगों का वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है. 5 करोड़ वैक्सीन की मांग को लेकर राज्य सरकार ने वैक्सीन का ग्लोबल टेंडर जारी कर दिया है. टेंडर भरने की आखिरी तारीख 25 मई है. इस मामले में केंद्र द्वारा मान्यता लेने की जरूरत होती है. जो समय आने पर तुरंत हासिल कर लिया जाएगा.राज्य में कोरोना से ठीक होने वालों की दर यानी रिकवरी रेट बढ़ कर 91.06 प्रतिशत हो चुका है. अब तक 49 लाख 78 हजार 937 लोगों ने कोरोना को मात दी है.

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,405फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
287,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें