24 C
Mumbai
Friday, January 9, 2026
होमबॉलीवुडसूर्या स्टारर ‘करुप्पु’ का धमाकेदार टीजर जारी

सूर्या स्टारर ‘करुप्पु’ का धमाकेदार टीजर जारी

वकील के अवतार में नजर आए ‘सिंघम’ स्टार

Google News Follow

Related

साउथ सुपरस्टार सूर्या के फैंस के लिए उनके 50वें जन्मदिन पर खास तोहफा सामने आया है। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘करुप्पु’ का टीजर बुधवार को रिलीज कर दिया गया। दमदार डायलॉग्स, जबरदस्त एक्शन और रहस्यमयी किरदार की झलक दिखाता यह टीजर फैंस के बीच हलचल मचा रहा है।

फिल्म का निर्माण ड्रीम वॉरियर पिक्चर्स ने किया है और इसका निर्देशन किया है आरजे बालाजी ने। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर प्रोडक्शन हाउस ने सूर्या के जन्मदिन पर टीजर जारी करते हुए लिखा, “सूर्या सर के इस खास दिन पर हम ‘करुप्पु’ का शानदार टीजर पेश करते हुए बेहद उत्साहित हैं।”

टीजर की शुरुआत एक रहस्यमयी सीन से होती है जिसमें ‘करुप्पु’ देवता की पूजा मिर्च से की जा रही है। एक आवाज सुनाई देती है — “यह कोई शांत देवता नहीं है जिनकी पूजा शांति से की जाए। अगर आप सच्ची श्रद्धा से मिर्च चढ़ाते हैं, तो यह तुरंत न्याय देने वाले उग्र देवता हैं।” इसके बाद सूर्या के किरदार ‘सारावनन उर्फ करुप्पु’ की एंट्री होती है, जो पेशे से वकील हैं लेकिन अंदाज़ पूरी तरह एक्शन हीरो का है।

टीजर में सूर्या का रफ-एंड-टफ अवतार देखने को मिलता है। उनका डायलॉग “ब्लास्ट! भाई, यह हमारा समय है, सबको सबक सिखाना है” पहले से ही वायरल हो रहा है। कोर्टरूम ड्रामा के साथ-साथ गली-कूचों में भिड़ंत के सीन्स फिल्म को एक थ्रिलर टच दे रहे हैं।

फिल्म में सूर्या के साथ तृषा कृष्णन नजर आएंगी, जो इससे पहले सूर्या के साथ ‘आरु’ (2005) में दिखी थीं। इसके अलावा फिल्म में मलयालम स्टार इंद्रस, शिवदा, स्वासिका, योगी बाबू और नटराजन सुब्रमण्यम जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं।

फिल्म का संगीत युवा संगीतकार साई अभ्यंकर ने दिया है, जो अपनी ताज़गीभरी धुनों के लिए जाने जाते हैं। सिनेमैटोग्राफी जीके विष्णु की है, जबकि संपादन आर. कलाइवानन और स्टंट कोरियोग्राफी विक्रम मोर ने की है। कला निर्देशन अरुण वेंजरमूडु का है, जिन्होंने टीजर में तमिल लोक संस्कृति की गहराई को बखूबी उकेरा है।

यह भी पढ़ें:

UNESCO से दोबारा बाहर निकला अमेरिका; ट्रंप के फैसले पर वैश्विक प्रतिक्रिया!

जस्टिस वर्मा केस मुख्य न्यायाधीश की अनुपस्थिति में सुप्रीम कोर्ट सुनेगा

अमेरिका ने पाकिस्तान दौरे की पुष्टि की; वॉशिंगटन में ट्रंप-शरीफ मुलाकात की अटकलें तेज!

भारत फिर शुरू करेगा चीनी नागरिकों के लिए टूरिस्ट वीजा, पांच साल बाद उठाया कदम !

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,473फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
286,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें