27.4 C
Mumbai
Saturday, January 18, 2025
होमबिजनेसअंबानी को पछाड़ एशिया के दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन बनेंगे अडाणी

अंबानी को पछाड़ एशिया के दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन बनेंगे अडाणी

Adani Group founder and chairman Gautam Adani has overtaken Chinese billionaire Zhong Shanshan to become Asia’s second richest person and is only behind Reliance Industries Limited (RIL) Chairman Mukesh Ambani.

Google News Follow

Related

मुंबई। अडाणी ग्रुप के मालिक गौतम अडाणी एशिया के दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन बन गए हैं। उनकी कुल संपत्ति 66.5 अरब डॉलर रही है। इस साल में उनकी संपत्ति में 33 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। यानी करीबन 100% की बढ़त। एशिया में पहले नंबर पर रिलायंस के मुकेश अंबानी हैं जिनकी कुल संपत्ति 76.5 अरब डॉलर है। यह जानकारी ब्लूमबर्ग की बिलिनेयर इंडेक्स रिपोर्ट में दी गई है। जिस तरह से गौतम अदाणी लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में वे मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ सकते हैं। इन दोनों के बीच संपत्तियों में महज 10 अरब डॉलर का ही फर्क है। इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर रिन्यूएबल एनर्जी तक में काम कर रहे गौतम अदाणी ने चीन की बेवरेजेस से फार्मा में काम कर रही कंपनी के मालिक झौंग शानशान को पीछे छोड़ा है।

शानशान की संपत्ति 63.6 अरब डॉलर है। वैश्विक स्तर की बात करें तो अंबानी इस समय 13 वें अमीर बिजनेसमैन हैं जबकि अदाणी 14 वें नंबर पर हैं। अंबानी की संपत्ति में 17.5 करोड़ डॉलर की कमी आई है। जबकि अदाणी की संपत्ति में 32.7 अरब डॉलर की बढ़त हुई है। अदाणी की संपत्तियों में पिछले एक साल में जबरदस्त तेजी आई है। मई 2020 से लेकर अब तक उनकी लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में बेतहाशा बढ़त दिखी है। शेयर बाजार गिरे या चढ़े, अदाणी की कंपनियों के शेयर हमेशा ऊपर रहते हैं और हर हफ्ते एक नए भाव का रिकॉर्ड बनाते हैं। अदाणी की लिस्टेड 6 कंपनियों का मार्केट कैप एक साल में 41.2 गुना बढ़ा है। इसी समय में अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ग्रुप की कंपनियों का मार्केट कैप महज 55% बढ़ा है। रिलायंस ग्रुप का मार्केट कैप 13 लाख करोड़ रुपए है जबकि अदाणी ग्रुप की कंपनियों का मार्केट कैप 8.4 लाख करोड़ रुपए है।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें