23 C
Mumbai
Tuesday, January 20, 2026
होमदेश दुनियामांझी की बहू का लालू की बेटी को मुंहतोड़ जवाब,कहा-भाभी को पिटवाती...

मांझी की बहू का लालू की बेटी को मुंहतोड़ जवाब,कहा-भाभी को पिटवाती हो,ज्ञान कहां से लाती हो

सेर को मिला सवा सेर: सियासत के गलियारे में छा गईं दीपा

Google News Follow

Related

पटना। लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य की तरफ़ से बिहार सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े क‍िए थे। इस पर हम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी की बहू दीपा और लालू की बेटी रोह‍िणी के बीच ट्विटर वॉर छ‍िड़ गया है। ट्वीट कर रोहिणी ने लिखा है कि 15 साल से सत्ता में बैठकर क्या मक्खी मार रहे थे? एक भी लिक्विड प्लांट नहीं लगा सके। रोहिणी के ट्वीट पर जीतन राम मांझी की बहू जवाब देने के लिए सामने आई है। दीपा के पत‍ि बिहार सरकार में मंत्री हैं। दीपा संतोष मांझी ने ट्वीट कर उलटे सवाल किया कि 15 साल में लालू-राबड़ी शासन काल में कितने प्लांट लगे हैं? ट्वीट में रोहिणी को जाली डॉक्टर कहकर ठीक करने की बात कही गई है। इसके अलावा रोहिणी की तरफ़ से उठाए गए सवाल पर दीपा ने ट्वीट कर लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की पत्नी के मुद्दे को उठा दिया, दीपा ने कहा है कि बिहार में एक और बेटी इंसाफ़ मांग रही है,जिसकी ज़िंदगी लालू परिवार ने बर्बाद कर दी।

रोहिणी आचार्य ट्वीट कर ल‍िखा था क‍ि
राजद परिवार के लोग..जन सेवा कर रहे हैं..
गिरगिट सा रंग बदलने वाले..! जरा ये बता दे हमें तू..!
समधिन दामाद से कौन सा..! सेवा कर करवा रहे हो तुम..!
होटल में रंगरेलियां..! मनाते हुए पकड़े गए..! अपने नालायक बेटे से..!
कौन सा सेवा करवा रहे हो तुम..! पलटू का तलवा चाटने वाले..!

दीपा मांझी ने ट्वीट कर जोरदार जवाब दिया भाई पिटाए गली-गली,
बहन बने बजरंग बली. भाभी को घर में पिटवाती हो,हे भ्रष्टाचार की रोहिणी,

भाभी को पिटवाती हो,ज्ञान कहां से लाती हो। एक साथ तीन ट्वीट कर रोहिणी की बोलती बंद कर दी।

दो दिन पहले भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी को लेकर रोहिणी ने तल्ख़ टिप्पणी की थी, पर अब सत्ता पक्ष की तरफ़ से नई रणनीति अपना ली गई है. जिस तरह राजनीति में सक्रिय नहीं रहने वाले लालू यादव की बेटी सरकार पर हमलावर है. ठीक उसी तरह राजनीति से दूर रहने वाली मांझी की बहू से रोहिणी पर निशाना साध रही हैं।

मुंह थूर देंगे आकर…
दो दिन पहले सुशील मोदी ने ट्वीट किया था तेजस्वी यादव के परिवार में दो बहनें एमबीबीएस डाक्टर हैं। कोरोना संक्रमण के दौर में उनकी सेवाएँ क्यों नहीं ली गईं? सुशील मोदी के ट्वीट पर तेजस्वी यादव की बहन और लालू की बेटी रोहिणी आचार्य बुरी तरह से भड़क गईं। उन्होंने ट्वीट करके कहा- आज के बाद से मेरा या मेरी बहनो का नाम लिया ना ये लीचर तो आकर मुंह थूर देंगे ! भाग यहां से राजस्थानी मेंढक। ऐसा पहली बार नहीं है जब लालू यादव की बेटी और सुशील मोदी आमने सामने आए हों।

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,392फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
287,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें