मुंबई। रेलवे ने संभावी चक्रवात यास को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। इससे पहले आये तौकते ने कई राज्यों में तबाही मचा चुका है। वही, मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार चक्रवात यास के 26 मई की शाम तक पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटों को पार करने की उम्मीद है, जिस दौरान हवा की गति 155-165 किमी प्रति घंटे रह सकती है। रविवार को पीएम मोदी ने अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक यास चक्रवात पहले की तैयारियों का जायजा लिया। उड़ीसा और बंगाल सहित पांच राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है।
- ट्रेन नंबर 02221 पुणे-हावड़ा स्पेशल, यात्रा शुरुआत दिनांक 24 मई
- 2021 और ट्रेन नंबर 02222 हावड़ा-पुणे स्पेशल, यात्रा शुरुआत 27 मई को
- ट्रेन नंबर 02818 पुणे-हावड़ा स्पेशल, यात्रा शुरुआत दिनांक 24 मई को
- ट्रेन नंबर 02817 हावड़ा-पुणे स्पेशल, यात्रा शुरुआत दिनांक 29 मई को रद्द कर दी गई है।
बता दें कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार चक्रवाती तूफान यास 26 मई की शाम को पश्चिम बंगाल-ओडिशा के तटों तक पहुंच सकता है। चक्रवाती तूफान यास से होने वाले खतरे को देखते हुए ओडिशा सरकार ने तटीय जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में टीमों की तैनात कर दी गई हैं। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार चक्रवात यास के 26 मई की शाम तक पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटों को पार करने की उम्मीद है, जिस दौरान हवा की गति 155-165 किमी प्रति घंटे रह सकती है। इससे पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटीय जिलों में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
भारतीय नौसेना ने चक्रवात की तैयारियों के तहत चार युद्धपोतों और कई विमानों को तैयार स्थिति में रखा है। चक्रवात ताउते के बाद नौसेना ने बड़े पैमाने पर राहत और बचाव अभियान चलाया। नौसेना ने कहा कि आठ बाढ़ राहत दल और चार गोताखोर दल मौजूदा संसाधनों को बढ़ाने के लिए ओडिशा और पश्चिम बंगाल में तैनात हैं। सहायता और आपदा राहत कार्यों के लिए 11 परिवहन विमान और 25 हेलीकॉप्टर तैयार रखे हैं।