नई दिल्ली। आजकल फेसबुकिया प्यार की खूब चर्चा है। जिधर देखो ही युवा पीढ़ी में इंटरनेट पर पर प्यार है। यह प्यार कुछ समय के बाद उतर भी जा रहा है। ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई में आया है। एक युवक को सात समुंदर पार एक लड़की से फेसबुक पर प्यार हुआ और दोनों ने शादी भी कर ली।
अब यह युवती अपने देश जाना चाहती है।युवक-युवती दोनों फेसबुक पर मिले और दोनों में चैटिंग शुरू हुई। दोनों में बात इतनी आगे बढ़ी की वे शादी के लिए तैयार गए और कोरोना काल में लड़के की नौकरी बाद लड़की पर चढ़ा प्यार का बुखार गया।हरदोई का युवक औरफिलीपींस की युवती एडिना की फेसबुक पर दोस्ती हुई। दोनों एक-दूसरे से रोज चैटिंग करते और दिल की बातें करते। फिलीपींस की युवती ने कुछ समय बाद अपने प्रेमी के पास चली आई और यहीं रहने लगी।
हालांकि युवती के परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे। इस बीच कोरोना काल में युवक की नौकरी चली गयी। पूरा परिवार आर्थिक तंगी से जूझने लगा। यह सब देखकर एडिना पर चढ़ा प्रेम का बुखार भी धीरे-धीरे उतरने लगा। इसके बाद एडिना ने अपने परिजनों से मदद मांगी। एडिना के सम्पर्क करने पर उसके परिवार वाले अपनी बेटी के लिए भारत स्थित दूतावास में संपर्क किया और अधिकारियों की मदद से एडिना को उसके घर पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू की।
प्रशासन ने गांव से ले जाकर एडिना को फिलिपिंस के लिए रवाना कर दिया। इस सब के बीच युवती के अपने देश लौटने पर उसके प्रेमी ने किसी प्रकार की कोई समस्या पैदा नहीं की। युवक का कहना था कि उसकी कोरोना काल में नौकरी छूट गई। इसलिए कई समस्या घर में आ गई। अगर एडिना अपने वतन जाना चाहती है तो उसे नहीं रोकूंगा। क्योंकि इस संकट में उसे अच्छी जिंदगी नहीं दे पाऊंगा।