26 C
Mumbai
Wednesday, January 28, 2026
होमराजनीतिबिहार में पहले चरण की वोटिंग के बीच बढ़ा सियासी तापमान; दोपहर...

बिहार में पहले चरण की वोटिंग के बीच बढ़ा सियासी तापमान; दोपहर 1 बजे तक 42% मतदान

डिप्टी CM के काफिले पर हमला

Google News Follow

Related

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर गुरुवार को मतदान जारी है। दोपहर 1 बजे तक लगभग 42% मतदान दर्ज किया गया। इस बीच, चुनावी माहौल उस समय गर्म हो गया जब उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर लखीसराय में पथराव और चप्पल फेंके जाने की घटना सामने आई। बीजेपी ने इस हमले के पीछे आरजेडी समर्थकों का हाथ होने का आरोप लगाया है, जबकि आरजेडी ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया।

यह चरण कई दिग्गज नेताओं की किस्मत तय करेगा। इसमें तेजस्वी यादव (राघोपुर) और उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव (महुआ) के साथ-साथ उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (तरापुर) और स्वयं विजय सिन्हा (लखीसराय) मैदान में हैं। इसके अलावा चुनाव में इस बार प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को संभावित ‘X फैक्टर’ के रूप में देखा जा रहा है।

लखीसराय में हुए हमले के बाद विजय सिन्हा ने सीधे तौर पर आरजेडी पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि “आरजेडी के गुंडे लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बाधित करना चाहते हैं।” इसके बाद बीजेपी नेताओं ने चुनाव आयोग से केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की। वहीं स्थानीय पुलिस का कहना है कि घटना स्थानीय ग्रामीणों के विरोध के कारण हुई और स्थिति नियंत्रण में है।

आरजेडी ने आरोप लगाया कि महागठबंधन के मजबूत बूथों पर जानबूझकर बिजली काटी जा रही है, ताकि मतदान की गति धीमी हो। बिहार चुनाव आयोग ने इन आरोपों को “भ्रामक और निराधार” बताया।

मुख्य मुकाबले
  • राघोपुर: तेजस्वी यादव बनाम बीजेपी के सतीश कुमार — वही सीट जहां 2010 में राबड़ी देवी को हार का सामना करना पड़ा था।
  • महुआ: तेज प्रताप यादव, अपने ही खेमे के खिलाफ संघर्षरत, सीट दोबारा हासिल करने की कोशिश में।
  • अलिनगर: बीजेपी की युवा उम्मीदवार और लोकगायिका मैथिली ठाकुर मैदान में, जो अपने जनसमर्थन और सोशल पहचान पर दांव लगा रही हैं।
  • छपरा: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव RJD टिकट पर वोट मांग रहे हैं।
  • कारगहर: जन सुराज के उम्मीदवार और भोजपुरी कलाकार रितेश पांडे भी चुनावी मैदान में।

मोकामा में चुनाव प्रतिष्ठा की लड़ाई में बदल चुका है, जहाँ जेडीयू के अनंत सिंह का मुकाबला आरजेडी नेता सुरज भान की पत्नी से है। यह सीट एक समर्थक की हत्या के बाद और अधिक संवेदनशील हो गई है।

इस चुनाव में महिलाओं के वोट साधने के लिए NDA ने ₹10,000 नकद सहायता योजना की घोषणा की है, जबकि महागठबंधन ने तेजस्वी यादव की “माई बहिन मान योजना” के तहत ₹30,000 देने का वादा किया। वहीं, पहले चरण की वोटिंग के रुझान यह संकेत दे रहे हैं कि मुकाबला तीखा, बहुकोणीय और अत्यंत राजनीतिक रूप से निर्णायक है।

यह भी पढ़ें:

बिहार चुनाव के मतदान दिवस पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर हमला

भारत की ED का विश्वभर में डंका; FATF ने भी बनाया ‘वैश्विक मानक’

PoK में फिर भड़का जनाक्रोश: जेन झी आंदोलन की हुई शुरुवात !

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,341फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
288,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें