जम्मू-कश्मीर। भाजपा नेता और त्राल के पार्षद राकेश पंडिता हत्या के बाद वहां के भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष है।अंतिम संस्कार में भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। उनके मौत लोग फफक कर रो पड़े थे।इस घटना की कई पार्टियों ने निंदा की है।इस बीच खबर है पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) नामक संगठन ने राकेश पंडिता के हत्या की जिम्मेदारी ली है। बता दें कि राकेश पंडिता मूल रूप से त्राल के रहने वाले थे,लेकिन वर्तमान में उनका परिवार जम्मू में रहा था।कश्मीरी पंडित समुदाय से लोग विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से जुड़े हैं।इससे पहले भी कई कश्मीरी पंडित नेताओं की हत्या हो चुकी है।
PAFF ने ली जिम्मेदारी : बीजेपी नेता और पार्षद राकेश पंडिता के हत्या की जिम्मेदारी पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) नामक संगठन ने जिम्मेदारी ली है। इस संबंध में संगठन ने एक प्रेस रिलीज जारी किया है। संगठन दावा किया है कि उनके कैडर ने त्राल में “फासीवादी हिंदू अतिवादी” राकेश पंडिता की हत्या की है। बता दें कि त्राल के नगर पार्षद और बीजेपी नेता राकेश पंडिता की बुधवार रात उस समय हत्या कर दी गई थी जब वे अपने दोस्त मुश्ताक भट्ट के घर गए थे। इस दौरान मुश्ताक की बेटी भी गंभीर रूप से घायल हो गई थी. संगठन लिखा ने है कि “यह अतिवादी ना सिर्फ मुखबिरों का नेटवर्क बनाने में शामिल था, बल्कि वो ड्रग ट्रैफिकिंग और दूसरे अनैतिक गतिविधियों में भी संलिप्त था। अगर हिंदूवादी गुंडे सोचते हैं कि उनकी बुराई कश्मीर में जड़ जमा सकती है तो यह बहुत बड़ा भ्रम है। उनकी हर गतिविधि पर हमारी नजर है और हम उनसे सही तरीके से निपटेंगे।”
जब राकेश पंडिता पर गोलीबारी हो रही थी उस समय उनके दो निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) मौजूद नहीं थे। गोली लगने के बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस और सुरक्षाबलों ने घटनास्थल को चारों तरफ से घेर लिया है और हत्यारों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। राकेश पंडिता का अंतिम संस्कार बनतालाब श्मशान भूमि में किया गया। राकेश पंडिता की चिता को उनके बेटे पारस पंडिता ने मुखाग्नि दी। इस दौरान भाजपा सांसद जुगल किशोर शर्मा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र रैना व पूर्व एमएलसी विक्रम रंधावा भी मौजूद थे। राकेश पंडिता की हत्या के बाद जम्मू-कश्मीर के सभी पार्टियों ने इसकी निंदा की है।
इन्होंने जताया गहरा शोक : जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने इस घटना पर कहा, “आतंकियों द्वारा बीजेपी नेता राकेश पंडिता को गोली मारे जाने की खबर सुनकर हैरान हुई। हिंसा की वजह से जम्मू कश्मीर ने हमेशा कष्ट ही झेला है। उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं है। उनकी आत्मा को शांति मिले।” कश्मीर से भाजपा प्रवक्ता मंजूर भट्ट ने कहा कि राकेश पंडिता भाजपा के सक्रिय नेता थे। इससे पूर्व भी भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को आतंकियों ने अपना निशाना बनाया है। कश्मीर घाटी में भाजपा कार्यकर्ताओं को एक साजिश के तहत निशाना बनाया जा रहा है। आतंकी जितने भाजपा कार्यकर्ताओं को मारेंगे, उतने और खड़े जाएंगे।
एलजी जम्मू-कश्मीर मनोज सिन्हा ने इस घटना की निंदा की। उन्होंने कहा यह बेहद दुखद घटना है। आतंकी अपने मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होंगे। हमले के लिए जो भी जिम्मेदार, उन्हें न्याय की प्रक्रिया का सामना करना ही होगा। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि त्राल के निगम पार्षद पर प्राणघाती हमले की खबर से झटका लगा है।
कश्मीर घाटी में जमीनी स्तर पर लोकतंत्र कायम न होने देने वालों का यह अमानवीय कृत्य है। शोकजदा परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि किसी भी सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति को बिना पीएसओ के कहीं नहीं जाना चाहिए। स्थानीय खतरे का जमीनी आकलन करने के बाद ही यात्राओं की अनुमति दी जाती है। हम सभी सुरक्षा प्राप्त लोगों से अनुरोध करते हैं कि वो एसओपी का उल्लंघन न करें। अनावश्यक रूप से अपनी जान जोखिम में न डालें।