भोपाल। मध्य प्रदेश में परियों का पानी पीने से कोरोना के इलाज होने की अफवाह के बाद अफरा तफरी मच गई। एक मंदिर के पास हजारों लोग एकत्रित हो गए। ये लोग बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को धता बताते हुए परियों का पानी पीने के लिए इकठ्ठा हुए थे।इसकी सूचना मिलने पर अधिकारियों ने अफवाह फ़ैलाने वाले दो पुरुष और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि, किसी ने अफवाह फैला दी कि परियों का पानी पीने से कोरोना बीमारी खत्म हो जाएगी। इस अफवाह के चलते लोग जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर ग्राम चाटूखेड़ा में स्थित एक मंदिर के बाहर जुटने लगे। इस भ्रामक जानकारी को सुनकर हजारों लोग राजगढ़ के इस मंदिर के बाहर एकत्रित हो गए।
लोगों को बताया गया कि दो महिलाओं के शरीर में देव परियों के आई हैं। वहीं, इन महिलाओं ने ग्रामीणों के ऊपर पानी के छींटे देकर इन्हें जल पीने को कहा और कहा कि यह जल पीने से किसी को कोरोना वायरस छू भी नहीं सकेगा। जिन्हें कोरोना है वह बिल्कुल ठीक हो जाएंगे और उन्हें दोबारा कभी कोरोना नहीं होगा। इसके बाद लोगों का यहाँ जमावड़ा लग गया। यह भीड़ बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रही थी। जब इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो कलेक्टर ने इस मामले में सख्ती दिखाई। और इस मामले में दोषियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर अंधविश्वास फैलाने वाले दो पुरुष और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया।