नई दिल्ली। पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड में मुख्य आरोपी सुशील पहलवान को क्वांरटाइन अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया जा सकता है। यह कदम सुरक्षा की दृष्टि से उठाया जा रहा है। बता दें कि इस समय सुशील कुमार मंडोली जेल में बंद हैं। जानकारी के अनुसार सुशील कुमार के जान को खतरा को देखते हुए उसे तिहाड़ जेल में हाई सिक्योरिटी वार्ड में रखने की तैयारी चल रही है। सूत्रों ने बताया कि जेल नंबर 15 में बंद सुशील कुमार को अलग सेल में क्वारंटाइन किया गया है। उसकी सेल को दिन में सिर्फ खाना देते के वक्त ही खोला जाता है और उस समय चार-पांच जेल कर्मी मौजूद रहते हैं। शुक्रवार को सुशील पहलवान ने खाना खाया, लेकिन दिन में सेल में वह गुमसुम ही रहा। डॉक्टरों ने उसका मेडिकल चेकअप किया और बताया कि सुशील को कोरोना के लक्षण नहीं हैं, इसलिए अभी कोविड टेस्ट नहीं कराया गया। वहीं उसके साथी अन्य आरोपियों को जेल के दूसरे बैरकों में रखा गया है।वैसे तो उसे उसकी राशि के हिसाब से एक नंबर या चार नंबर जेल में रखा जाना चाहिए, लेकिन गैंगस्टरों से उसकी जान को खतरा होने की वजह से सुशील को हाई सिक्योरिटी वार्ड में रखे जाने की अधिक संभावना है। कहा जा रहा है कि सुशील को उस सेल में रखा जाएगा जहां ना तो नीरज बवानिया गिरोह के सदस्य हो ना ही उसके विरोधी गैंग के। बता दें कि, सुशील कुमार को दिल्ली के एक गैंगस्टर ने जान से मारने की धमकी दी थी।