‘सनातन धर्म : ट्रू सोर्स ऑफ ऑल सायन्सेस’ किताब के लेखक और युवा वैज्ञानिक विवान करुलकर की सनातन धर्म में खासा दिलचस्पी है। उन्होंने अब इंस्टाग्राम पर ‘सनातनी तत्व’ नाम से अपना पेज शुरू किया है, जिस पर लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने मिल रहा है।
इस पेज के ज़रिए वह लोगों तक सनातन धर्म के बारे में ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी पहुँचाने की कोशिश कर रहें हैं। हाल ही में इस पेज से उन्होंने पोस्ट किया है कि भगवद गीता का विषय अब 6वीं से 10वीं क्लास तक के बच्चों के सिलेबस में शामिल कर लिया गया है और बताया है कि इससे नई पीढ़ी को कैसे फ़ायदा होगा।
दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर का इस्तेमाल करके उन्होंने जीवन में भगवद गीता के महत्व, उससे मिलने वाले नैतिक मूल्यों और उससे दिए गए संदेश के बारे में लिखा है। इसके अनुसार, उन्होंने पेज के जरिए बताया है कि केंद्र सरकार का भगवद गीता को पाठ्यक्रम में शामिल करने का फ़ैसला कितना महत्वपूर्ण है।
‘सनातनी तत्व’ की इस पोस्ट को लोगों ने काफी पसंद किया है। अब तक 80 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया है। करीब 1800 लोगों ने इस पर रिएक्ट किया है और 1 हज़ार लोगों ने पोस्ट को रीपोस्ट किया है। इस पेज के 92 हज़ार से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं। उन्होंने इस पेज से 1257 पोस्ट किए हैं।
View this post on Instagram
बता दें की, विवान इंडस्ट्रियलिस्ट प्रशांत करुलकर और सोशल एक्टिविस्ट शीतल करुलकर के बेटे हैं। उनके द्वारा शुरू किया गया ‘सनातनी तत्व’ यह सनातन धर्म के विषयों पर विस्तृत लेखन करने वाला पहला पेज है।
यह भी पढ़ें:
संगम तट पर सजेगा संस्कृति-अध्यात्म का महोत्सव, तीन से 30 जनवरी तक प्रयागराज माघ मेला!
कमजोर शिक्षा व्यवस्था से जूझता पाकिस्तान, 2.62 करोड़ बच्चे स्कूल बाहर!



