31 C
Mumbai
Wednesday, January 14, 2026
होमक्राईमनामास्पेन: नमक के नीचे छुपाई थी 10 टन कोकीन, फावड़ों से खोदकर...

स्पेन: नमक के नीचे छुपाई थी 10 टन कोकीन, फावड़ों से खोदकर जहाज भर कोकीन बरामद

सभी 13 क्रू मेंबर्स को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।

Google News Follow

Related

स्पेन की सुरक्षा एजेंसियों ने अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क को एक बड़ा झटका देते हुए अटलांटिक महासागर में लगभग 10 टन कोकीन से लदे एक जहाज को रोकने में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई कैनरी द्वीपसमूह के पास खुले समुद्र में की गई, जिसे स्पेन के इतिहास में हाई-सीज पर अब तक की सबसे बड़ी कोकीन बरामदगी बताया जा रहा है।

स्पेनिश नेशनल पुलिस के अनुसार, यह जहाज ब्राज़ील से यूरोप की ओर जा रहा था। सोमवार (12 जनवरी) को खुफिया सूचनाओं के आधार पर एक समन्वित अंतरराष्ट्रीय अभियान के तहत इसे रोका गया। स्पेन की स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप ने जहाज पर चढ़कर तलाशी ली, जहां कंटेनरों के भीतर नमक की मोटी परतों के नीचे छिपाकर रखी गई 9,994 किलोग्राम कोकीन बरामद की गई। यह कोकीन कुल 294 गांठों (बेल्स) में पैक थी, ताकि जांच एजेंसियों से बचा जा सके।

तलाशी के दौरान अधिकारियों को जहाज से एक हैंडगन भी मिली। ऑपरेशन के बाद जहाज का ईंधन समाप्त हो गया, जिसके चलते उसे स्पेनिश कोस्टगार्ड द्वारा कैनरी द्वीप के सांता क्रूज़ डी टेनेरिफ़ बंदरगाह तक खींचकर लाया गया। जहाज पर मौजूद सभी 13 क्रू मेंबर्स को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।

बाद में जारी किए गए वीडियो फुटेज में देखा गया कि पुलिस अधिकारी फावड़ों और नंगे हाथों से नमक हटाकर कोकीन की गांठें निकाल रहे हैं। इसके बाद भारी बोरियों को किनारे उतारने के लिए अधिकारियों ने मानव श्रृंखला बनाकर उन्हें पियर तक पहुंचाया। यह दृश्य ऑपरेशन की जटिलता और बरामदगी के पैमाने को दर्शाता है।

स्पेनिश अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान स्पेनिश नेशनल पुलिस के नेतृत्व में चलाया गया, जिसमें कई अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों का सहयोग रहा। इनमें अमेरिकी ड्रग एनफोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन (DEA), ब्राज़ीलियन फेडरल पुलिस, ब्रिटेन की नेशनल क्राइम एजेंसी, तथा फ्रांस और पुर्तगाल की कानून प्रवर्तन एजेंसियां शामिल थीं।

पुलिस के मुताबिक, यह जब्ती न केवल मात्रा के लिहाज से रिकॉर्ड है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि दक्षिण अमेरिका से यूरोप तक फैले ड्रग तस्करी रूट कितने बड़े और संगठित हो चुके हैं। साथ ही, यह ऑपरेशन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती सुरक्षा एजेंसियों की आपसी तालमेल और सहयोग को भी रेखांकित करता है। अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की संयुक्त कार्रवाइयां भविष्य में भी जारी रहेंगी, ताकि समुद्री मार्गों के जरिए होने वाली मादक पदार्थों की तस्करी को रोका जा सके और संगठित अपराध नेटवर्क को कमजोर किया जा सके।

यह भी पढ़ें:

“जो राष्ट्र तैयार रहते हैं, वही टिकते हैं।”

जमशेदपुर के गांव में प्रज्ञा केंद्र संचालक भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या!

ICC T20 विश्वकप 2026: आसिफ नज़रुल के दावों से इनकार, ICC ने बांग्लादेश बोर्ड के सुरक्षा दावों को किया ख़ारिज

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,432फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
287,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें