24 C
Mumbai
Tuesday, November 26, 2024
होमराजनीतिजितिन ने कांग्रेस छोड़ने का बताया ये कारण,क्या पायलट भी जाएंगे BJP...

जितिन ने कांग्रेस छोड़ने का बताया ये कारण,क्या पायलट भी जाएंगे BJP में?

Google News Follow

Related

लखनऊ। पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने भाजपा का दामन थामने के बाद उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार से खास बातचीत की है। अखबार को दिये इंटरव्यू में जितिन ने वो सब कारण बताए जिस वजह से उन्होंने कांग्रेस छोड़ने का निर्णय लिया,एक सवाल के जवाब में जितिन ने कहा कि हम राजनीति और पार्टी को जनता और अपने लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए चुनने का काम करते हैं, मैं ये काम कांग्रेस में रहकर नहीं कर सक रहा था, मैं अपने को खुशकिस्मत मानता हूं कि मुझे विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी का हिस्सा होने का अवसर प्राप्त हुआ।

उन्होंने कहा कि हमारा परिवार 3 पीढ़ियों से कांग्रेस पार्टी का हिस्सा रहा है और मैंने भाजपा में जाने का निर्णय अचानक नहीं लिया है,मैंने एक लंबे समय तक सारा विचार करने के बाद ही ये फैसला लिया, ये जरूर है कि काफी समय से मेरे दिमाग में ये बात थी कि मैं अपने लोगों के लिए वो नहीं कर पा रहा, जो कि उनके लिए मुझे करने की जरूरत है,क्या आपने मुख्यमंत्री योगी से भी मुलाकात की ?

इस सवाल के जवाब में जितिन ने कहा कि मैं अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है,मैं जल्द ही और शीर्ष पार्टी नेताओं से मुलाकात करके उनसे आशीर्वाद लूंगा। गौरतलब है कि जितिन प्रसाद के कांग्रेस छोड़ने के बाद एक बार फिर से कांग्रेस में कई युवा नेताओं की नाराजगी और पाला बदलने की अटकलों को हवा मिल गई है। सचिन पायलट और मिलिंद देवड़ा ऐसे नेताओं में शामिल हैं जिनकी नाराजगी की चर्चा इन दिनों जोरों पर है।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,292फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
198,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें