मुंबई। राज्य सरकार मुंबई व उपनगर के आम लोगों को लोकल ट्रेन में यात्रा की तत्काल अनुमति दे या फिर आम लोगों को यात्रा भत्ते के तौर पर पांच हजार रुपये दे। प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने यह मांग की है। भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकार परिषद में श्री उपाध्ये ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पिछले डेढ़ साल से आम लोगों के लिए उपनगरीय रेल सेवा को बंद रखा गया है। जिस कारण से नौकरीपेशा लोगों के साथ ही रोजगार के लिए बाहर जानेवाली जनता को बेहद असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। यह वर्ग यात्रा के लिए बड़ी कठिनाइयों को झेल रहा है। अन्य वाहनों से यात्रा करने के लिए अधिक पैसों को खर्च करना तो पड़ रहा है साथ ही समय का भी नुकसान हो रहा है। कोरोना के कारण जिन लोगों की आय कम हो गई है उनकी तो आर्थिक रूप से कमर टूट गई है।
अब आम लोगों को यह शंका होने लगी है कि मुंबई को निजी ट्रांसपोर्टरों के हाथों बांधने की यह एक चाल है। मुंबई, ठाणे क्षेत्र की जनता ने आज तक शिवसेना को भरपूर साथ दिया है। इससे यह तस्वीर साफ होती है कि महाविकास आघाडी सरकार को आम जनता की कोई फिक्र नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार की लापरवाही के कारण बंद उपनगरीय रेल सेवा से हुए नुकसान की भरपाई राज्य सरकार को करनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा था कि टीके की खरीददारी करने के लिए राज्य सरकार ने सात हजार करोड़ रुपये रखे हैं। श्री उपाध्ये ने यह भी कहा कि यह सात हजार करोड़ रुपये आम लोगों को यात्रा भत्ते के रूप में दिए जाए और सरकार आम लोगों के गुस्से के प्रकोप से बचे।