मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भाजपा नेता प्रवीण दरेकर से फोन पर चर्चा की, आम यात्रियों के लिए लोकल शुरू करने को लेकर मुख्यमंत्री ने दरेकर को आश्वासन दिया है. प्रवीण दरेकर विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष हैं, प्रवीण दरेकर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सकारात्मक संकेत दिए है, दरेकर ने मुख्यमंत्री को मुंबई लोकल शुरू करने के लिए पत्र लिखा था, मुख्यमंत्री ने पत्र मिलते ही दरेकर को फोन किया और जल्द ही इस पर निर्णय लेना का आश्वासन दिया, मुंबई लोकल ट्रेन में फिलहाल अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों को ही जाने की अनुमति है।
आम यात्रियों के लिए लोकल में यात्रा करने पर बंदी है, कोरोना संक्रमण की वजह से यह बंदी पिछले एक साल से कायम है, इस वजह से दूर-दराज में मुंबई आकर काम-धंधा करने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, मुंबईकरों को हो रही परेशानियों के बारे में प्रवीण दरेकर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर बताया था, उन्होंने इन परेशानियों को दूर करने के लिए जल्दी लोकल शुरू करने की विनती की थी, दरेकर ने लिखा था कि लोकल आम यात्रियों के लिए शुरू किया जाए, जिन लोगों ने वैक्सीन के दोनों डोज ले लिए हैं, उनके लिए तो तुरंत शुरू कर दिया जाए. इस पत्र के मिलते ही मुख्यमंत्री ने तुरंत जवाब दिया।