नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय एथलीटों से वर्चुअल बातचीत की। प्रधानमंत्री ने भारतीय एथलीटों को शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान पीएम ने महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से बात भी की और उन्होंने पूछा कि टेनिस का चैंपियन बनने के लिए क्या खूबियां होनी चाहिए। बता दें कि भारत टोक्यो ओलंपिक के लिए 119 खिलाड़ियों सहित 228 सदस्यीय दल भेजेगा।
Spoke to @MirzaSania about the upcoming Olympics. She spoke about the change in India’s sporting environment in the last few years, which has helped young talent. #Cheer4India pic.twitter.com/E7GbrA09nY
— Narendra Modi (@narendramodi) July 13, 2021
पीएम ने सानिया से कहा, ‘ सानिया जी नमस्ते, सानिया जी आपने कई ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं और बड़े बड़े खिलाड़ियों के साथ आप खेले भी हैं। आपको क्या लगता है कि टेनिस का चैंपियन बनने के लिए क्या खूबियां होनी चाहिए। आजकल मैंने देखा है कि छोटे छोटे शहरों में भी आप लोग उनके लिए हीरो हैं और वे भी टेनिस सीखना चाहते हैं।’
India is proud of every player who is representing our nation in @Tokyo2020. Through the NaMo App, you can extend your best wishes to the team. Let us keep the momentum and #Cheer4India. https://t.co/dyiME9MUIH pic.twitter.com/YtvZpdJ0ha
— Narendra Modi (@narendramodi) July 13, 2021
सानिया ने जवाब देते हुए कहा, ‘जी, सर टेनिस एक ग्लोबल स्पोटर्स है और जब मैंने 25 साल पहले इसे खेलना शुरू किया था, तो उस समय ज्यादा लोग टेनिस नहीं खेलते थे। लेकिन आज बहुत सारे ऐसे बच्चे हैं, जो टेनिस रैकेट उठाना चाहते हैं और वे प्रोफेशनल बनना चाहते है। वे खिलाड़ी जो यह विश्वास करते हैं कि वे टेनिस में एक बड़े खिलाड़ी बन सकते हैं। उसके लिए मेहनत, सपोर्ट और लगन की जरूरत होती है। 25 साल पहले और अब की तुलना में काफी सुविधाएं मिलने लगी है, काफी स्टेडियम बनने लगे हैं।’
Players like @manikabatra_TT have excelled in sports and at the same time are doing commendable community service. Kudos to Manika. Sharing the video of our interaction. #Cheer4India pic.twitter.com/WhYiXV98UY
— Narendra Modi (@narendramodi) July 13, 2021
आगामी टोक्यो ओलंपिक में सानिया अंकिता रैना के साथ जोड़ी बनाकर कोर्ट पर उतरेंगी। पीएम द्वारा अंकिता के साथ तैयारियों के बार में पूछे जाने पर सानिया ने कहा, ‘ अंकिता एक यंग खिलाड़ी है और वह बहुत अच्छा खेल रही है। हम पिछले साथ फेड कप में एक साथ खेले थे और हमने अच्छा प्रदर्शन किया था। अंकिता और पहला और मेरा चौथा ओलंपिक है, इसलिए मुझे लगता है कि वह टीम में एक नई एनर्जी ला सकती है।’
The remarkable @MangteC is a household name across India. I asked her about how she inspires other athletes. She also spoke about what her children have to say about her busy schedule. #Cheer4India pic.twitter.com/I6HfKh3VjK
— Narendra Modi (@narendramodi) July 13, 2021
टोक्यो ओलंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों से बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपको ज्यादा दबाव लेने की जरूरत नहीं है, आप बस अपना 100 फीसदी दें। उन्होंने कहा कि पूरा भारत आपके साथ है। टोक्यो ओलंपिक की शुरुआत 23 जुलाई से होनी है और भारत का पहला दल 17 जुलाई को रवाना होगा।
Among other things, her love for mangoes led to @ImDeepikaK developing an interest in archery. She has emerged as a fine archer and is making India proud. Here is my interaction with her. #Cheer4India pic.twitter.com/amjRzCyuAj
— Narendra Modi (@narendramodi) July 13, 2021
टोक्यो ओलंपिक के लिए भारत का पहला दल एयर इंडिया से रवाना होगा। भारत के 120 से अधिक खिलाड़ियों ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है। अभी तक खिलाड़ियों की संख्या की आधिकारिक घोषणा भारतीय ओलंपिक संघ ने नहीं की है। भारत को इस बात पीवी सिंधु और बजरंग पूनिया से गोल्ड मेडल की उम्मीदें होंगी।