31 C
Mumbai
Friday, September 20, 2024
होमदेश दुनियामुंबई,पुणे,बेंगलुरु,हैदराबाद और गुरुग्राम स्टार्टअप के हब,योगी सरकार इंजीनियरों को देगी यहां नौकरियां

मुंबई,पुणे,बेंगलुरु,हैदराबाद और गुरुग्राम स्टार्टअप के हब,योगी सरकार इंजीनियरों को देगी यहां नौकरियां

Google News Follow

Related

लखनऊ। युवाओं को बेहतर रोजगार मिले सीएम योगी आदित्यनाथ राज्य के बड़े शहरों में एक स्पेशल योजना शुरू करने जा रहे हैं, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, लखनऊ, मेरठ आदि शहरों में ये विशेष योजना शुरू होगी, इस योजना के तहत प्रदेश को हर साल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का बड़ा हिस्सा भी मिलेगा,प्रदेश के लाखो इंजीनियरिंग और मैनजमेंट की डिग्री लेने वाले छात्रों को नौकरी के नए-नए अवसर भी मिलेंगे।

इस स्टार्टअप को लेकर गुरुवार को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी,विधायक धीरेंद्र सिंह के साथ आए युवा उद्यमियों की एक टीम ने भी सीएम से मुलाकात और बातचीत की थी,युवा उद्यमियों की टीम ने सीएम योगी से बातचीत के दौरान उन्हे स्टार्टअप को लेकर कई सुझाव भी दिए हैं. विधायक ने सीएम को बताया कि देश में जुलाई तक 70,000 करोड़ रुपये स्टार्टअप में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हुआ है, विश्वव्यापी महामारी के बावजूद स्टार्टअप में पूंजी निवेश बरकरार है।

बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, मुंबई और गुरुग्राम स्टार्टअप के बड़े हब हैं,टोटल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का 80 फीसदी से ज्यादा हिस्सा इन्हीं पांच शहरों में जाता है, प्रदेश में आईआईटी कानपुर और आईआईएम लखनऊ जैसे शिक्षण संस्थान हैं. टॉप मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज भी हैं. ऐसे में अगर प्रदेश में स्टार्टअप को लेकर अच्छी योजना होगी तो राज्य को बहुत फायदा होगा.विधायक ने सीएम को बताया कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा से हर साल 60 हजार छात्र इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करके निकलते हैं, ये सारे इंजीनियर बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, मुंबई और गुरुग्राम में नौकरियां कर रहे हैं. अगर उत्तर प्रदेश सरकार स्टार्टअप को लेकर विशेष व्यवस्था कर दे तो इन इंजीनियरों को नौकरियां दी जा सकती हैं।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,379फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें