मुंबई। राज्य लोकसेवा आयोग के सभी रिक्त पदों को भरने की घोषणा उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने विधिमंडल अधिवेशन में की थी। लेकिन इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। अब तो महाविकास आघाडी सरकार समय गंवाना बंद करके राज्य लोकसेवा आयोग के रिक्त पदों को तत्काल भरें। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष माधव भांडारी ने यह बात कही है।
भांडारी ने कहा है कि, राज्य लोकसेवा आयोग के कामकाज से तंग आकर स्वप्निल लोणकर नाम के प्रतिभाशाली विद्यार्थी के आत्महत्या की घटना घटित होने के बाद विधिमंडल अधिवेशन में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने विधि मंडल के अधिवेशन में प्रश्न उठाया था। भाजपा विधायकों द्वारा उठाए गए प्रश्नों का उत्तर देते समय राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने 31 जुलाई तक राज्य के सभी रिक्त पदों को भरने की घोषणा की थी। महाविकास आघाडी सरकार समय गंवाना बंद करे और जगह को भरने के लिए आवश्यक कार्यवाही करे। महाविकास आघाडी सरकार विद्यार्थियों को और अधिक नुकसान न पहुचाए।