मुंबई। राज कुंद्रा के एडल्ट फिल्म केस में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इन चेहरों के पीछे की सच्चाई भी सामने आ रही है। अब सवाल यह भी उठने लगा है कि आखिर सच कौन बोल रहा है। बीते दिनों अभिनेत्री और मॉडल गहना ने यह आरोप लगा कर मुंबई पुलिस को कटघरे में खड़ा कर दिया था, कि मुंबई पुलिस गिरफ्तारी में छूट देने के लिए 15 लाख रुपए रिश्वत मांगी थी। अब इस केस में एक और आरोपी यश ठाकुर ने जो खुद पर लगाए गए आरोपों को नकारते हुए आरोप लगाया कि उनसे फिरौती मांगी जा रही है और मना करने पर उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है।
ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, यश ठाकुर ने खुद को एक्सटॉर्शन का विक्टिम बताया है। उनका दावा है कि उन्हें न्यूफ्लिक्स कंपनी के साथ अपने जुड़ाव के संबंध में जबरन वसूली के कॉल भी आ रहे थे। इस मामले में फरार यश ठाकुर ने मुंबई पुलिस को अपने वकील के जरिए एक लेटर भिजवाया है, जिसमें कहा गया है कि यश ठाकुर ने मजिस्ट्रेट कोर्ट के समक्ष एक अर्जी दाखिल की है, जिसमें उन्होंने कोर्ट से उनके और उनके परिवार के बैंक अकाउंट्स को अनफ्रीज करने का आग्रह किया है। यश ठाकुर ने कहा- ”मुझे जनवरी 2021 से रंगदारी के कॉल आ रहे थे। मैंने फोन करने वाले से कहा कि मैं कंपनी का मालिक नहीं हूं और भुगतान नहीं कर सकता। मुझे फंसाने की धमकी दी गई और बाद में यह सब फरवरी में हुआ। मैं अपने वकील के जरिए यह स्पष्ट कर चुका हूं कि न्यूफ्लिक्स एक यूएस बेस्ड कंपनी है और मेरी नियुक्ति केवल एक कंसलटेंट के तौर पर हुई थी। मेरी कभी भी राज कुंद्रा या उनके सहयोगियों से कोई बातचीत नहीं हुई है। ”
रिपोर्ट के मुताबिक, यश ठाकुर ने यह भी आरोप लगाया है कि राज कुंद्रा को गिरफ्तार करने वाले एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उन्हें मामले में घसीटने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि उनका राज कुंद्रा और उनकी कंपनियों के किसी भी लेन-देन से कोई लेना-देना नहीं है। यश ठाकुर पर आरोप है कि पिछले दो वर्षों में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में जो 90 अश्लील फिल्मों का डिस्ट्रीब्यूशन हुआ उसमें वह शामिल थे। इन आरोपों पर यश ठाकुर का कहना है कि यह गलत आरोप हैं। मेरी कोई कंपनी नहीं है। मैं एक आईटी सलाहकार हूं और ओटीटी सॉल्यूशन डिजाइन करता हूं। मैंने ऑडियो बाइट्स के साथ अपना पक्ष दस्तावेज के तौर पर जमा करा दिया है।