28 C
Mumbai
Saturday, September 21, 2024
होमन्यूज़ अपडेटकोरोना का कहर,महाराष्ट्र में 15 हजार 779 बच्चे,हो गए अनाथ,जानें

कोरोना का कहर,महाराष्ट्र में 15 हजार 779 बच्चे,हो गए अनाथ,जानें

Google News Follow

Related

मुंबई। वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से महाराष्ट्र में अब तक 15 हजार 779 बच्चों के अनाथ हो गए होने का ह्रदयविदारक तथ्य सामने आया है। इनमें कई बच्चे ऐसे भी हैं, कोरोना में जिनके सिर से माता-पिता दोनों का साया उठ गया।

कोंकण-पुणे का आंकड़ा सर्वाधिक

राज्य भर में कोंकण और पुणे में इस तरह हुए अनाथ बच्चों की संख्या सर्वाधिक है। माता-पिता दोनों को खोने वालों की संख्या राज्य भर में 409 है, जिनमें 267 लड़कों और 223 लड़कियों का समावेश हैं। सबसे ज्यादा 106 अनाथ बच्चे पुणे के हैं, जबकि 104 बच्चे कोंकण के हैं। बाकी जगहों पर नासिक में 94, नागपुर में 86, औरंगाबाद में 62,व अमरावती में अनाथ हो गए 32 बच्चों का समावेश है।

अब तक हुई हैं 1 लाख 32 हजार 948 मौतें

कोंकण क्षेत्र के इन अनाथ बच्चों में मुंबई के 22, ठाणे के 36, रायगढ़ के 15, पालघर के 11, सिंधुदुर्ग के 13 और रत्नागिरी के 7 हैं। ये अनाथ बच्चे अब अपने अन्य रिश्तेदारों के साथ रह रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कोरोना के संक्रमण की चपेट में आकर महाराष्ट्र में अब तक 1 लाख 32 हजार 948 लोगों की मौत हो चुकी है।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,378फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें