माणगांव । महाराष्ट्र विधान परिषद में प्रतिपक्ष नेता प्रवीण दरेकर ने खेलरत्न पुरस्कार का नाम बदलने पर शिवसेना नेता संजय राउत द्बारा की गई टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा है कि क्या उनका मेजर ध्यानचंद के नाम पर विरोध है ? माणगाँव पहुंचे दरेकर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पुरस्कार का नाम बदल दिए जाने पर टीका-टिप्पणी कर रहे राउत पहले आत्मपरीक्षण करें और बताएं कि महाविकास आघाड़ी के सत्तासीन होने के बाद उसने कितनी योजनाओं के नाम बदले ?
घोषित मदद सचमुच बाढ़पीड़ितों तक पहुंची है या नहीं,पता लगाने निकला हूँ
ठाकरे सरकार के बाढ़पीड़ितों की मदद के मुद्दे पर दरेकर ने कहा कि सरकार ने मदद घोषित तो की है, पर सचमुच वह बाढ़पीड़ितों तक पहुंची भी है या नहीं, मैं इसका जायजा लेने निकला हूँ और इसीलिए माणगांव आया हूँ। रायगढ़ जिले में यह मेरा तीसरा दौरा है। यहां व्यापारियों का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। लिहाजा, इस संदर्भ में आज मैं महाड़ के व्यापारी सगठनों की बैठक में भी हिस्सा लूंगा।
गली के नेता न करें पीएम पर टिप्पणी
इस अवसर उन्होंने पुणे मेट्रो प्रोजेक्ट पर प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए कहा कि पुणे मेट्रो के सारे काम भाजपा के कार्यकाल के दौरान हुए हैं, लेकिन महज सत्तासीन होने की वजह से उद्घाटन करने का सेहरा महाविकास आघाड़ी सरकार के माथे बंध रहा है। उन्होंने ताकीद की कि गली के नेता प्रधानमंत्री पर टीका-टिप्पणी करने की जुर्रत न करें।