मुंबई। रात के करीब साढ़े 10 बज रहे थे। अंधेरी (पूर्व) के सहार की निवासी वह 38 वर्षीया महिला कमर्शियल प्रॉपर्टी कंसल्टेंट अंधेरी-घाटकोपर लिंक रोड पर ऑटोरिक्शा के इंतजार में खड़ी थी। तभी अचानक एक अजनबी ने आकर उस पर एसिड भरा गुब्बारा दे मारा। इस एसिड अटैक में यह महिला गंभीर रूप से जख्मी हुई है। उसके दोनों पाँव बुरी तरह झुलस गए हैं। उसे इलाज के लिए कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह अटैक बलात्कार व हफ्ताउगाही के एक मामले की रंजिश को लेकर हुआ बताया जा रहा है।
FIR वापस लेने की धमकी
अंधेरी पुलिस ने रविवार को हुई इस सनसनीखेज वारदात में आपराधिक मामला दर्ज किया है। घटना के बाद से फरार अभियुक्त की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक यह घटना तब हुई, जब अपने ऑफिस के कामकाज के सिलसिले में घर से बाहर निकली यह महिला कंसल्टेंट वापस लौट रही थी। इस दौरान सड़क पर रिक्शे की प्रतीक्षा करते समय अचानक करीब के फुटपाथ से दौड़ कर आए एक युवक ने उस पर न सिर्फ जानलेवा एसिड अटैक किया, बल्कि उसे धमकी भी दी, ‘ बॉबी का एफआईआर वापस ले ’ और वहां से भाग निकला। हमले की शिकार हुई महिला की चीख-पुकार सुन घटनास्थल पर इकट्ठा हुए राहगीरों ने इस बारे में पुलिस को इत्तिला दी, फिर उसे अस्पताल पहुंचाया गया।
पूर्व रंजिश का मामला
अस्पताल में पुलिस को दिए इस महिला के बयान के अनुसार दो माह पूर्व उसने बॉबी नामक एक मवाली और उसके इस सहयोगी के खिलाफ मालवणी पुलिस स्टेशन में बलात्कार व हफ्ताउगाही की शिकायत दर्ज कराई थी।