27 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमदेश दुनियाआत्मनिर्भर नारी शक्ति संवाद में बोले पीएम, कोरोना काल में सखी समूहों...

आत्मनिर्भर नारी शक्ति संवाद में बोले पीएम, कोरोना काल में सखी समूहों का योगदान अतुलनीय

Google News Follow

Related

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने गुरुवार को आत्मनिर्भर नारी शक्ति से संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान पीएम ने बताया कि देशभर में लगभग 70 लाख स्वयं सहायता समूह हैं। उन्होंने महिलाओं द्वारा  चलाये जा रहे स्वयं सहायता समूह की तारीफ की। उन्होंने कहा कि “कोरोना काल में इन समूहों ने अभूतपूर्व सेवा की, मास्क और सैनिटाइजर बनाना हो, जरूरतमंदों को खाना पहुंचना हो, हर प्रकार से आपकी सखी समूहों का योगदान अतुलनीय रहा है।”  इस दौरान  दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी महिला स्वयं सहायता समूहों की महिला सदस्यों से बातचीत की।

उन्होंने कहा, ”आज देशभर में लगभग 70 लाख स्वयं सहायता समूह हैं, जिनसे लगभग 8 करोड़ बहनें जुड़ी है। पिछले 6-7 सालों के दौरान स्वयं सहायता समूहों में तीन गुना से अधिक की बढ़ोतरी हुई है, तीन गुना बहनों की भागीदारी सुनिश्चित हुई है।” उन्होंने कहा, ”आज, 42 करोड़ से अधिक जन धन बैंक खाते हैं, जिनमें से 55 फीसदी महिलाओं के पास हैं. इन खातों में हजारों करोड़ हैं।
हमने न सिर्फ बैंक खाते खोले, बल्कि कर्ज भी आसान किया।” पीएम मोदी ने कहा, ”जब हमारी सरकार आई तो हमने देखा कि देश की करोड़ों बहनें ऐसी थीं जिनके पास बैंक खाता तक नहीं था, जो बैंकिंग सिस्टम से कोसों दूर थीं। इसलिए हमने सबसे पहले जनधन खाते खोलने का बहुत बड़ा अभियान शुरू किया।”
Taking part in ‘Aatmanirbhar Narishakti se Samvad.’ #AatmanirbharNariShakti https://t.co/nkSLywwoPO
— Narendra Modi (@narendramodi) August 12, 2021
उन्होंने कहा, ”महिलाओं में उद्यमशीलता का दायरा बढ़ाने के लिए, आत्मनिर्भर भारत के संकल्प में अधिक भागीदारी के लिए आज बड़ी आर्थिक मदद जारी की गई है.” पीएम मोदी ने कहा, ”फूड प्रोसेसिंग से जुड़े उद्यम हों, महिला किसान उत्पादक संघ हों या फिर दूसरे स्वयं सहायता समूह, बहनों के ऐसे लाखों समूहों के लिए 1,600 करोड़ रुपये से अधिक राशि भेजी गई है।” पीएम मोदी ने बताया कि स्वयं सहायता समूहों को और अधिक प्रेरित करने के लिए, उन्हें अब 20 लाख रुपये का लोन मिलेगा – जो पिछली राशि से दोगुना है।
नियामक ढांचे को भी कम किया गया है।पीएम मोदी ने कहा, ”आजादी के 75 वर्ष का ये समय नए लक्ष्य तय करने और नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का है। सरकार लगातार वो माहौल, वो स्थितियां बना रही है जहां से आप सभी बहनें हमारे गांवों को समृद्धि और संपन्नता से जोड़ सकती हैं।” उन्होंने कहा, ”आज देशभर में लगभग 70 लाख स्वयं सहायता समूह हैं, जिनसे लगभग 8 करोड़ बहनें जुड़ी है। पिछले 6-7 सालों के दौरान स्वयं सहायता समूहों में तीन गुना से अधिक की बढ़ोतरी हुई है, तीन गुना बहनों की भागीदारी सुनिश्चित हुई है।” पीएम मोदी ने कहा, ”आज बदलते हुए भारत में देश की बहनों-बेटियों के पास भी आगे बढ़ने के अवसर बढ़ रहे हैं।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,294फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
196,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें