32 C
Mumbai
Thursday, November 28, 2024
होमन्यूज़ अपडेटMaharashtra: 11वीं में एडमिशन के लिए लांच हुई वेबसाइट

Maharashtra: 11वीं में एडमिशन के लिए लांच हुई वेबसाइट

Google News Follow

Related

मुंबई। हाईकोर्ट द्वारा 11वी में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा यानी सीईटी रद्द किए जाने के बाद राज्य सरकार ने अब राज्य के बड़े शहरों के स्कूलों में एडमिशन के लिए एक वेबसाईट लांच की है। इस वेबसाईट के माध्यम से मुंबई और आसपास (एमएमआर रिजन) के स्कूलों के अलावा पुणे, ठाणे, नासिक, नागपुर व अमरावती रिजन के स्कूलों में ऑनलाईन एडमिशन मिल पाएगा। जबकि ग्रामीण इलाकों के स्कूलों में प्रचलित पद्धति से प्रवेश दिया जाएगा।

स्कूली शिक्षा विभाग के एक अधिकारी की माने तो राज्ये के बमुश्किल 50 स्कूलों में प्रवेश के लिए रस्साकसी होती है। बाकी के स्कूलों में एडमिशन के लिए कोई प्रतिस्पर्धा नहीं होती।  कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए राज्य की स्कूली शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड ने शनिवार को वेबसाईट लांच की। 11वीं में ऑनलाईन एडमिशन के लिए यह वेबसाईट शुरु की गई है। मुंबई शहरीय क्षेत्र (एमएमआर), नागपुर, ठाणे, पुणे, अमरावती व नाशिक के साढे पांच लाख सीटों के लिए यह ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया शुरु की गई है। जबकि ग्रामीण इलाकों में प्रचलित पद्धति से प्रवेश दिया जाएगा।

पहली फेरी की शुरुआत शनिवार से हुई है। आगामी 22 अगस्त तक छात्र अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। 17 से 22 अगस्त के दौरान सीट की उपलब्धता देख कर प्रधान क्रम तय किया जाएगा। 23 से 25 अगस्त के दौरान मेरिट लिस्ट जारी होगी जबकि 27 से 30 अगस्त के दरम्यान महाविद्यालयों में प्रवेश दिया जाएगा। दूसरे चरण की प्रक्रिया 31 अगस्त से, तीसरे चरण की प्रक्रिया 5 सितंबर और चौथे चरण की प्रवेश प्रक्रिया 12 सितंबर 2021 से शुरु होगी। छात्र https://11thadmission.org.in वेबसाईट पर जाकर प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,289फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
201,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें