मुंबई, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आए दिन यह कहते दिखाई देते हैं कि लोगों ने लापरवाही की, भीड़ जुटाया तो कोरोना की तीसरी लहर आ जाएगी पर उन्हीं के पार्टी के युवा कार्यकर्ता उनके निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। बीड में शिवसेना की यूथ विंग युवा सेना के सम्मेलन में जुटी भारी भीड़ पर विपक्ष ने सवाल खड़े किए हैं। विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रविण दरेकर ने शिवसेना की युवा शाखा युवा सेना के कार्यक्रम में जुटी भारी भीड़ पर एतराज जताते हुए कहा कि कोरोना के नाम पर बैलगाडी दौड़ पर पाबंदी लगाने वाली सरकार को युवा सेना की सभी में भीड़ नहीं दिखाई देती।
दरेकर ने कहा कि बैलगाडी दौड़ प्रतियोगिता किसानों के दिल से जुड़ा मामला है। लेकिन सरकार कोरोना के नाम पर उसके आयोजन की अनुमति नहीं दे रही है पर दूसरी ओर नियमों का पालन न करते हुए युवा सेना के कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटाई जा रही है। उन्होंने कहा कि युवा सेना के सम्मेलन में पांच से 10 हजार की भीड़ जुट रही है। इस सम्मेलन पर पाबंदी क्यों नहीं लगाई जा रही है। तब कोरोना के नियम कहां चले जाते हैं। गौरतलब है कि बीड में युवा सेना के सचिव वरुण देसाई के कार्यक्रम में भीड़ देखी गई थी।