26 C
Mumbai
Tuesday, November 26, 2024
होमराजनीतिमुंबई BJYM की नई टीम की घोषणा

मुंबई BJYM की नई टीम की घोषणा

Google News Follow

Related

मुंबई। महाराष्ट्र विधान सभा में विपक्ष के नेता देवेन्द्र फडणवीस और भाजपा मुंबई अध्यक्ष व विधायक मंगलप्रभात लोढ़ा के मार्गदर्शन में भाजयुमो, मुंबई के अध्यक्ष तेजिंदर सिंह तिवाना ने अपनी टीम की घोषणा करते हुए समाज के हर वर्ग के युवकों को अपनी टीम में जगह दी है। तिवाना की ओर से जारी एक प्रेस नोट के अनुसार, भाजयुमो मुंबई की नई टीम में ६ मराठा, ५ ओबीसी, ५ उत्तर भारतीय, ४ राजपूत, २ ब्राम्हण, २ दक्षिण भारतीय, २ गुजराती, २ एससी/एसटी और एक-एक सिंधी और मारवाड़ी युवक को प्रतिनिधित्व दिया गया है। इस तरह भाजयुमो, मुंबई की इस टीम को अब तक सबसे संतुलित टीम कहा जा रहा है।

श्री तिवाना की नई टीम में सर्वश्री अर्जुन मेघे, रोहन देसाई, विराज चोडणकर, रितेश सावंत, आशुतोष ठाकर, प्रवीण भानुशाली, दीपक सिंह, राहुल गुप्ता और आदित्य सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं कमलेश डोके, मिलिंद वाडेकर और संतोष पालेकर को महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है। डॉ केयूर प्रमाणिक, अजेश हेगड़े, राजेंद्र मोरे, एड राजू चव्हाण, प्रद्युम्न सावंत, अविनाश दुलगच, जयकुमार थेवर, नितिन गुप्ता और विकेश जैन को सचिव पद का दायित्व दिया गया है। पुरानी टीम में सोशल मीडिया के संयोजक पद की जिम्मेदारी संभालने वाले वेदांत लालवानी को फिर से वहीं जिम्मेदारी दी गई है। उसके साथ निहाल स्वरूप और प्रणव सिंह ठाकुर को सोशल मीडिया में सह संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। श्री तिवाना ने कहा कि भाजयुमो संगठन में समाज के हर वर्ग, भाषा और क्षेत्र के युवकों को समुचित प्रतिनिधित्व दिया गया है। यह टीम पूरी तरह से संतुलित टीम है और युवाओं के हितों के लिए काम करेगी।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,292फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
198,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें