28 C
Mumbai
Saturday, September 21, 2024
होमदेश दुनियाPM मोदी ने सिंधु और नीरज से किया वादा निभाया, जानें पूरा...

PM मोदी ने सिंधु और नीरज से किया वादा निभाया, जानें पूरा मामला

दोनों खिलाडियों को खिलाया उनका पसंदीदा व्यंजन

Google News Follow

Related

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीवी सिंधु और नीरज चोपड़ा के साथ किये वादा को सोमवार को पूरा किया। पीएम मोदी ने सिंधु को जहां आइसक्रीम हुए चूरमा की पार्टी दी। दरअसल पीएम मोदी सोमवार को टोक्यो ओलपिंक में शामिल खिलाड़ियों से मुलाकात की।
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा को उनकी पसंदीदा चूरमा खिलाया। दरअसल टोक्यो ओलंपिक के लिए रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने सिंधु से कहा था कि अगर वह पदक के साथ लौटेंगी तो वह उन्हें आइस्क्रीम खिलाएंगे। इस मुलाकात के दौरान पीएम ने सिंधु को वादे के मुताबिक आइस्क्रीम पार्टी दी। टोक्यो ओलंपिक में शामिल भारतीय एथलीटों से नई दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की। कुछ दिन पहले संपन्न हुए टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिला़ड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
इस ओलंपिक में भारत ने कुल सात मेडल जीते जिसमें नीरज चोपड़ा का स्वर्ण पदक भी शामिल है। यह भारत की तरफ से ओलंपिक में किया गया अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले साल 2012 में लंदन ओलंपिक में भारत ने छह पदक जीते थे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा को उनका पंसदीदा चूरमा खिलाया। जबकि टोक्यो ओलंपिक में महिलाओं की बैडमिंटन स्पर्धा में पदक जीतने वाली पीवी सिंधु को आइस्क्रीम पार्टी दी। भारत को ओलंपिक इतिहास में पीवी सिंधु बैडमिंटन में दो पदक जीतने वाले देश की इकलौती खिलाड़ी हैं।
Prime Minister Narendra Modi meets Tokyo Olympics contingent in Delhi pic.twitter.com/STSLmuTCEL
— ANI (@ANI) August 16, 2021
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले सभी भारतीय एथलीटों को स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर लाल किले पर होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था। उसके बाद पीएम मोदी 16 अगस्त को सभी खिलाड़ियों से ब्रेकफास्ट पर मिले।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,379फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें