मुंबई। सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन के लिए जा रहे भाजपा विधायक राम कदम को रोकने की पूरी कोशिश की जा रही है, पुलिस बल उनके खार स्थित आवास के बाहर मौजूद है। जिससे वह अपने समर्थकों के साथ मंदिर न जा सकें। राम कदम ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि उन्हें समर्थकों के साथ सिद्विविनायक जाने से रोका जा रहा है. वह मंदिर खोले जाने की मांग को लेकर दूसरे श्रद्धालुओं के साथ सिद्धिविनायक जाना चाहते हैं,पर पुलिस उनकी राह में रोड़ा बन रही है। बीजेपी नेता ने कहा कि वह कानून का पूरा पालन कर रहे हैं।
दादर पुलिस स्टेशन में पुलिस अधिकारियों से मिलकर ही वह मंदिर दर्शन करने जाना चाहते है, पर फिर भी उन्हें सिद्धिविनायक जााने से रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की दुराचारी और अत्याचारी सरकार ने उनके घर के बाहर भारी पुलिस बल को भेज दिया है। राम कदम ने साफ किया कि उन्हें रोकने की कितनी भी कोशिश की जाए लेकिन वह नहीं रुकेंगे. वह सिद्धिविनायक दर्शन के लिए जरूर जाएंगे.बीजेपी लगातार महाराष्ट्र में मंदिर खोले जाने की मांग पर अड़ी है। पिछले दिनों बीजेपी नेता राम कदम ने चेतावनी दी थी कि अगर उद्धव सरकार ने मंगलवार से पहले मंदिर नहीं खोले तो वह अपने समर्थकों के साथ सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा था कि राज्य सरकार जब शराब की दुकानें, बार और रेस्टोरेंट खोलने को सशर्त मंजूरी दे सकती है तो मंदिर क्यों नहीं खोले जा सकते।