पालघर। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. भारती पवार ने ठाकरे सरकार पर आदिवासीबहुल पालघर जिले पर ध्यान नहीं दे रहे होने का आरोप लगाया है। जन आशीर्वाद यात्रा दौरान उन्होंने राज्य सरकार द्वारा पालघर की लगातार की जा रही उपेक्षा पर भारी असंतोष जताते हुए अपील की कि केंद्र सरकार की विकास योजनाओं को पालघर के आदिवासी-बहुल इलाकों में आदिवासी समुदाय के आखिरी तबके तक पहुंचना चाहिए तथा समूचे आदिवासी समुदाय को मूलभूत सुविधाएं और सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी चाहिए।
आदिवासी-वंचित समुदाय के लिए प्रतिबद्ध
केंद्रीय नेतृत्व में यहां निकली भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा में भारती पवार ने आदिवासी समुदाय के वास्तविक विकास में केंद्र सरकार की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्हें जन आशीर्वाद यात्रा में आदिवासियों सहित समाज के उपेक्षित वर्गों की जिम्मेदारी दी गई है। राज्य विधान परिषद में विपक्षी नेता प्रवीण दरेकर ने इस अवसर पर कहा कि भारती पवार और भाजपा निश्चित रूप से महाराष्ट्र में आदिवासी और वंचित समुदाय को ताकत देने के साथ ही उन्हें चहुंमुखी विकास की ओर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पालघर जिले के देवखोप स्थित वाघोबा मंदिर से शुरू हुई। केंद्रीय मंत्री डॉ. पवार और विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर ने इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की स्मृति में बधाई दी। इस मौके पर विधायक मनीष चौधरी, पूर्व विधायक अशोक उइके, भाजपा के पालघर जिलाध्यक्ष नंदू पाटिल समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे।
अस्पताल में कोई भी वेंटिलेटर चालू नहीं
डॉ. पवार ने यहां के अस्पताल में फिलहाल कोई भी वेंटिलेटर चालू नहीं होने पर अफसोस जताते हुए बताया कि कोरोनाकाल में पीएम केयर फंड से 15 वेंटिलेटर अस्पताल भेजे गए थे। उन्होंने इस मौके पर अस्पताल के संबंधित डॉक्टरों से आईसीयू विभाग की कमी के बारे में भी जानकारी ली.और निकट भविष्य में अस्पताल के लिए हरसंभव चिकित्सा सहायता प्रदान करने का वादा किया।