27 C
Mumbai
Monday, November 25, 2024
होमन्यूज़ अपडेटचमकाने के बहाने दिया चकमा! किसने-किसे-कहां और कैसे? जानें

चमकाने के बहाने दिया चकमा! किसने-किसे-कहां और कैसे? जानें

Google News Follow

Related

मुंबई। मुलुंड में जेवर चमकाने के बहाने बदमाशों द्वारा एक महिला को चकमा देकर ठग लिए जाने का मामला सामने आया है। ठगों ने इस महिला को करीब 90 हजार रुपए का चूना लगाया है, जिसमें सोने के कंगन व झुमके समेत नकदी का समावेश है। घटना की शिकार हुई महिला की शिकायत पर इस प्रकरण में मुलुंड पुलिस ने दो अजनबी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस उनकी खोजबीन में जुटी है।

पहले जीता विश्वास: भुक्तभोगी महिला मुलुंड (पश्चिम) में गणेश गावड़े रोड परिसर स्थित इमारत की रहने वाली है। महिला द्वारा दर्ज शिकायत के मुताबिक पुलिस ने बताया कि घटना के दिन इमारत में अचानक घुस आए उक्त दोनों अजनबियों ने उसके फ्लैट का दरवाजा खटखटाया। महिला का पति तब काम पर गया हुआ था और बेटा जिम। घर में अकेली मौजूद इस महिला ने जैसे ही दरवाजा खोला, दोनों अजनबियों का ध्यान उसके हाथ के कंगनों पर गया। उन्होंने उससे कम पैसे में गहने चमका देने की बात कहते हुए कंगन निकालने को कहा। फिर, सामने ही कंगन पॉलिश करते-करते उनकी नजर उसके कान के झुमकों पर गई। उन्होंने पॉलिश करने वे भी निकाल देने को कहा। मामला सामने-सामने काम करने का था, सो उसने झुमके भी निकालकर उन्हें दे दिए। इसके बाद उन्होंने महिला से पीने के लिए पानी माँगा। वह उन्हें वहीं गहने पॉलिश करता  छोड़ किचन में गई और पानी ले आई। इस तरह उन्होंने उसका विश्वास हासिल कर लिया।
चिकनी-चुपड़ी बातों में उलझाकर फिसलाया: पॉलिश कर चुकने के बाद उन युवकों के अपनी मजदूरी के मांगने पर वह नोटों की गड्डी लिए उससे रुपए निकाल कर देने लगी, तभी उन्होंने फिर उससे पीने को पानी मांगा। वह उठ कर पानी लाने किचन में जाती, इससे पहले ही उन्होंने इधर-उधर की चिकनी-चुपड़ी बातों में उलझा कर उससे नोटों की गड्डी अपने हाथ में ले ली। गहने तो उनके पास थे ही। किचन से पानी लेकर लौटी, तो दोनों जहां दरवाजे के पास बैठे थे, वहां से चंपत हो गए थे। वह बुरी तरह घबरा गई। झट उसने गैलरी में देखा, फिर पूरा इमारत परिसर छान मारा। कोई फायदा नहीं हुआ, वे उसके करीब 40 हजार रुपए की नोटों की गड्डी और लगभग 50 हजार रुपए मूल्य के कंगन-झुमके लेकर रफूचक्कर हो चुके थे।
मॉस्क से चेहरे की पहचान मुश्किल: महिला ने अपने पति के घर लौटने के बाद उसे इस बारे में बताया, फिर दोनों ने जाकर इस बाबत मुलुंड स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। चूंकि, दोनों ठगों  ने मॉस्क पहन रखा था, इसलिए उनके चेहरे की पहचान करना भी मुश्किल है। कुल मिला कर यह प्रकरण फिलहाल पुलिस के लिए अँधेरे में हाथ-पाँव मारने जैसा है।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,293फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
196,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें