मुंबई। फाइव स्टार होटल में शुक्रवार को मुंबई क्राइम ब्रांच ने छापा मारकर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। इस रैकेट में टीवी सीरियल में काम करने वाली एक अभिनेत्री को भी छुड़ाया गया, जबकि एक को गिरफ्तार किया गया है। मुंबई पुलिस को एक हाई फाई सेक्स रैकेट की जानकारी मिली थी जिसके बाद कार्रवाई की गई।
क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के मुताबिक इस टीवी एक्ट्रेस ने अपने रैकेट में टीवी एक्टर्स और मॉडल्स को शामिल किया हुआ था। वहीं इस दौरान दो अन्य अभिनेत्रियों को छुड़ाया भी गया। ये अभिनेत्री दो घंटे के लिए दो लाख रुपये चार्ज करती थी। जांच टीम ने इस पूरे मामले में ईशा खान नाम की एक महिला को गिरफ्तार किया है, जो यह सेक्स रैकेट चलाया करती थी। जानकारी के मुताबिक रेड के दौरान जिन मॉडल और अभिनेत्री को बचाया गया है वो एक प्रॉमिनेंट एंटरटेनमेंट चैनल के साथ काम कर चुकी है। क्राइम ब्रांच की टीम ने ग्राहक बनकर इस धंधे का पर्दाफाश किया है।
Maharashtra | Mumbai Crime Branch on Friday busted a high-profile prostitution racket at a five-star hotel in Juhu. A TV actress was arrested and two people, including a model and another TV actress, have been rescued.
— ANI (@ANI) August 21, 2021
क्राइम ब्रांच की टीम ने इन लोगों से कहा कि मेरे और मेरे दोस्त को टॉप मॉडल्स चाहिए तो ईशा खान ने कई लड़कियों की तस्वीरें भेजीं। क्राइम ब्रांच की टीम ने उनमें से दो लड़कियों के फोटो सेलेक्ट किए। इनमें से एक टॉप मॉडल है जिसने कई विज्ञापनों में काम किया है। इसके बाद जुहू का फाइव स्टार होटल बुक कराया गया और गुरुवार की रात जैसे ही महिला दलाल (ईशा खान) मॉडल और अभिनेत्री को लेकर उस होटल के बाहर पहुंची, क्राइम ब्रांच टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।