लखनऊ/मुंबई। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। बीजेपी ने अपने सभी स्टेट यूनिट को बोला है कि अन्य राज्यो में रह रहे यूपी के लोगों का डेटा तैयार करें और उनसे संपर्क करें। महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, दिल्ली आदि राज्यों में 3 करोड़ से अधिक उत्तर प्रदेश के वोटर रहते हैं। इन लोगों से संपर्क साधकर बीजेपी इनको अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करेगी। इसके लिए सभी राज्यों की इकाई ने डेटा इकट्ठा करना शुरू कर दिया है और सभी लोगों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। बीजेपी इनमें से कुछ लोगों का अपने पक्ष में प्रचार के लिए इस्तेमाल भी करेगी। ये लोग उत्तर प्रदेश में जगह जगह जाएंगे और जन सम्पर्क करेंगे।
ये सभी लोग बताएंगे कि किस तरह से यूपी में योगी सरकार के आने से माहौल बदला है और अन्य राज्यों में किस तरह से उसकी चर्चा होने लगी है। कानून व्यवस्था, तमाम बड़ी कंपनियों द्वारा निवेश, भ्रष्टाचार मुक्त शासन आदि मुद्दों को लेकर जनता से बात करेंगे। अभी तक महाराष्ट्र से तकरीबन 50 हजार लोगों के यूपी में प्रचार करने की बात सामने आई है। अन्य राज्यों से भी जल्दी ही संख्या सामने आएगी। महाराष्ट्र में बीजेपी के उत्तर भारतीय मोर्चा की प्रभारी श्वेता शालिनी के नेतृत्व में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संगठन मंत्री सुनील बंसल और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से मुलाकात की है। इस मुलाकात में उन्होंने बताया कि तकरीबन डेढ़ करोड़ उत्तर भारतीय महाराष्ट्र में रहते है उनमें पूर्वी यूपी और बिहार के लोग ज़्यादा हैं। वो उनसे संपर्क साध रही है। 50 हज़ार से ज़्यादा लोग महाराष्ट्र से यूपी आएंगे और सरकार के काम का प्रचार करेंगे।