30 C
Mumbai
Saturday, November 16, 2024
होमस्पोर्ट्सऐतिहासिक जीत: 50 साल बाद टीम इंडिया का बजा ओवल में डंका

ऐतिहासिक जीत: 50 साल बाद टीम इंडिया का बजा ओवल में डंका

Google News Follow

Related

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट मैच टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 157 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ इंडिया टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। भारत द्वारा दिए गए 368 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैण्ड की टीम ने 210 रन ही बना सकी और आल आउट हो गई।  भारत की यह ऐतिहासिक जीत है। भारत ने ओवल में 50 साल बाद जीत दर्ज की है। इससे पहले टीम इंडिया ने 1971 में इंग्लैण्ड को हराया था।
India conquer The Oval – their first Test win at the venue since 1971 #WTC23 | #ENGvIND | https://t.co/zRhnFiKhzZ pic.twitter.com/aH7r53QMst
— ICC (@ICC) September 6, 2021

This is a very special Test Match win. After being 127/7 on the first day, not many teams can make a comeback and win a away test the way Team India have done. That is why this is a very special Indian Team. Congratulations to everyone for playing their part in a memorable win. pic.twitter.com/9XDJCCrAwC
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) September 6, 2021
टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स और हसीब हमीद ने अच्छी शुरुआत को जारी रखा और टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया।  बर्न्स ने इस दौरान अपना अर्धशतक भी पूरा किया। हालांकि, इसके तुरंत बाद बल्ले से धमाल मचाने वाले शार्दुल ठाकुर ने इंग्लिश सलामी बल्लेबाज की पारी का अंत किया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे डेविड मलान (5) ने हमीद के साथ साझेदारी जमाने की कोशिश की, लेकिन तालमेल में हुई गड़बड़ के चलते वह अपना विकेट गंवा बैठे।
इसके बाद दूसरे सेशन की शुरुआत कप्तान जो रूट ने रिवर्स स्विप पर चौका लगाकर की, लेकिन अगले ही ओवर में रविंद्र जडेजा ने हसीब हमीद (63) की शानदार पारी का खात्मा कर दिया। हमीद के आउट होने के स्कोर बोर्ड में अभी पांच ही रन जुड़े थे कि जसप्रीत बुमराह ने अपनी जबरदस्त गेंद पर ओली पोप (2) को चलता कर दिया। इस विकेट के साथ ही टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 विकेट भी पूरे किए। भारत ने ओवल में 50 साल बाद जीत दर्ज की है।
इंडिया टीम ने 1971 में जीत हासिल की थी। इस जीत पर पीएम मोदी ने टीम इंडिया को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘आज का दिन टीकाकरण के मोर्चे पर(फिर से) और क्रिकेट पिच पर बेहद शानदार रहा। हमेशा की तरह भारत की जीत हुई।
‘Great day (again) on the vaccination front and on the cricket pitch. As always, #TeamIndia wins!
-Narendra Modi,@narendramodi
9:35 अपराह्न · 6 सित॰ 2021

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,310फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
191,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें