नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने 5 राज्यों में राज्यसभा की 6 रिक्त सीटों के लिए उपचुनाव कराए जाने की घोषणा की है। मतदान चार अक्टूबर को होगा। इनमें महाराष्ट्र सहित पश्चिमी बंगाल,असम, तमिलनाडु और मध्यप्रदेश की राज्यसभा सीटें शामिल हैं। उपचुनाव की अधिसूचना 15 सितंबर को जारी की जाएगी।
नामांकन 22 सितं. तक: महाराष्ट्र में राज्यसभा की एक सीट के लिए उपचुनाव होना है, जो राजीव सातव के निधन से खाली हुई है। उपचुनाव के लिए पर्चा भरने की आखिरी तारीख 22 सितंबर है, जबकि पर्चा वापस लेने की अंतिम तिथि 27 सितंबर है। मतदान और नतीजों का ऐलान 4 अक्टूबर को होगा।
कांग्रेस में उहापोह: इस बीच, कांग्रेस के समक्ष यह सवाल खड़ा है कि राजीव सातव की जगह कौन लेगा ? राजीव सातव की पत्नी प्रज्ञा सातव को हाल ही में महाराष्ट्र कांग्रेस की कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके अलावा पांच अन्य सीटें इस्तीफे के कारण खाली हुई थीं, जिनमें मध्यप्रदेश से थावरचंद गहलोत, पश्चिम बंगाल से मानस भुतिया, असम से विश्वजीत दयामारी तथा तमिलनाडु से तिरु मनुस्वामी व तिरु वैथिलिंगम का समावेश है।